CBSE Board : आज देश कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। कोरोना से संक्रमित लोगों का प्रतिदिन का आंकड़ा आज 4 लाख के पास पहुंच चुका है। ऐसे में देश में पिछले कुछ समय में बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में किसी भी हाल में मुश्किल ही था। ऐसे में अब जब सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं, तब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन यानि CBSE बोर्ड द्वारा 9वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक काउंसलिंग ऐप लांच की गई है।
CBSE बोर्ड ने की काउंसलिंग ऐप लांच :
दरअसल, देशभर में जारी कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब शिक्षण संस्थानों को भी इतने लंबे समय तक बंद करना पड़ा हो। ऐसे में CBSE बोर्ड 9वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के मानसिक विकास और सेहत पर कोई गतल प्रभाव न पड़े, इसके लिए एक काउंसलिंग ऐप लांच की है। जिसे CBSE बोर्ड ने 'दोस्त फॉर लाइफ' (Dost For Life) नाम से लांच किया है। CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट्स की मानसिक सेहत को लेकर सजगता दिखाते हुए यह ऐप लांच की है। इस बारे में जानकारी CBSE बोर्ड ने स्वयं दी है।
CBSE बोर्ड के अधिकारियों ने बताया :
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'यह ऐप स्टूडेंट्स को मनोवैज्ञानिक और सामाजिक तौर पर मजबूत बनाने का काम करेगी। इसके साथ ही बोर्ड 10 मई से अपना वार्षिक परामर्श कार्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है।' हालांकि, अब तक यह परामर्श टोल-फ्री नंबर के द्वारा पहुंचाई जा रही थी, लेकिन अब से स्टूडेंट्स को यह परामर्श इस ऐप के द्वारा दी जाएगी।
कैसे कार्य करेगी ये ऐप ?
बताते चलें, यह ऐप पर हफ्ते में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रशिक्षित काउंसलर या प्रिंसिपल फ्री में लाइव काउंसलिंग सेशन आयोजित करेंगे। इन सेशन के तहत छात्रों को करियर से जुड़ी सलाह दी जाएगी। साथ ही कोरोना महमारी से जुड़े मैसेज भी दिए जाएंगे। जो बच्चों को ऑडियो-विजुअल दोनों तरह से मिलेंगे। इस सेशन का समय सुबह 9:30 से 1:30 बजे या दोपहर 1:30 से शाम 5:30 बजे के स्लॉट में निर्धारित किया जा सकता है। छात्र इसमें अपनी सुविधा के हिसाब से चैट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकते हैं। इसे स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।