राज एक्सप्रेस। अगर आप सरकारी सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। यदि आप बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें कई बैंकों की राह चलकर इन बैंक ने भी अपनी इस सर्विसों पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव कर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। हालांकि, इससे पहले ईसिस साल के दौरान कई सरकारी और प्राइवेट बैंक इस तरह के फैसला ले चुके हैं।
Canara Bank ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव :
दरअसल, पिछले महीनों 5-6 बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को कम करके अपने ग्राहकों को झटका दिया था। जबकि कई बैंको ने ब्याज दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को तोहफा दिया था। वहीं, अब इन्हीं बैंकों की राह चलकर केनरा बैंक (Canara Bank) ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़त कर ग्राहकों को तोहफा दिया है। बता दें, FD को ग्राहक के लिए निवेश का सुरक्षित और मुनाफे वाला माध्यम माना जाता है, लेकिन अब बैंक इस पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ाकर ग्राहकों को और ज्यादा रिटर्न करेगा। Canara Bank ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर ब्याज दरें 2.90% से 5.75% तक बढ़ा दी हैं। इस मामले में जानकारी केनरा बैंक ने एक बयान जारी कर दी है।
केनरा बैंक का बयान :
केनरा बैंक ने जारी किए बयान में कहा है कि, 'संशोधित दरें 8 अगस्त 2022 से प्रभावी हैं। बैंक ने आगे कहा कि एक साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.61% कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 प्रतिशत यानी आधा प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। बैंक की नई ब्याज दरों का फायदा, नई एफडी कराने और पुरानी एफडी के रिन्युअल पर मिलेगा।'
केनरा बैंक की नई ब्याज दरें :
बताते चलें, बैंकों द्वारा किये गए बदलाव के बाद केनरा बैंक की नई ब्याज दरें -
7 से 45 दिन के लिए 2.90
46 से 90 दिन के लिए 4.06
91 से 179 दिन के लिए 4.11
180 दिन से 1 साल से कम के लिए 4.73
1 साल के लिए 5.50
1 साल से ज्यादा-2 साल से कम के लिए 5.55
666 दिन के लिए 6.00
2 साल से ज्यादा-3 साल से कम के लिए 5.60
3 साल से ज्यादा-10 साल तक के लिए 5.75
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।