राज एक्सप्रेस। भारत और चीन के बीच हुए विवाद के बाद से तो मानो देश में चीन और चीनी प्रॉडक्ट के बहिष्कार की मुहिम छिड़ गई है। इसी राह पर चल कर 'कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स' (CAIT) चीन के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है जिसकी शुरुआत कल यानि 9 अगस्त से होगी। CAIT इस अभियान को ‘चीन भारत छोड़ो’ के नाम से चलाएगा।
भारत छोड़ो दिवस :
दरअसल, भारत में 9 अगस्त से कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा ‘चीन भारत छोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा। बता दें, इस दिन देश में 'भारत छोड़ो दिवस' भी मनाया जाता है। CAIT के इस अभियान के तहत 9 अगस्त को देश के सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों के व्यापारी एक साथ मिलकर सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे। बताते चलें, CAIT द्वारा अपने इस नए अभियान से जुड़ी जानकारी का ऐलान गुरूवार को किया गया था। तब CAIT ने कहा था कि,
"चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय अभियान ‘भारतीय सामान – हमारा अभिमान’ के तहत 9 अगस्त को चीन के ख़िलाफ़ एक नया ‘चीन भारत छोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा।"CAIT
CAIT के महासचिव का कहना :
CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि, "9 अगस्त के दिन सभी राज्यों के लगभग 600 शहरों में व्यापारी सामाजिक दूरी बनाकर मास्क पहनकर एवं सुरक्षा के सभी नियम का पालन करते हुए व्यापारी सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे। जिस तरह से चीन ने एक लंबी योजना के तहत गत 20 वर्षों में भारत के खुदरा बाज़ार पर चीनी उत्पादों के द्वारा क़ब्ज़ा कर लिया है उसको देखते हुए और बदली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चीनी उत्पादों से देश के बाज़ार को आजाद कर आत्मनिर्भर भारतीय बाज़ार बनाना बहुत ज़रूरी है।"
चीन को राखी पर भी नुकसान :
गौरतलब है कि, बीते दिनों राखी का त्यौहार निकला है, उस समय CAIT द्वारा की गयी पर भारतीयों में भारत में बनी राखी का इस्तेमाल किया और चीनी राखी का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। इसी के चलते राखी के त्यौहार पर भी चीन को लगभग 4 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। CAIT ने आगे के लिए देशवासियों से अपील की हैं कि, आगे आने वाले त्यौहार भी भारतीय देश में बनी वस्तओं के इस्तेमाल के साथ मनाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।