राज एक्सप्रेस। दुनियाभर से पहले भी कई बार हैकिंग की शिकायते सामने आई है। लेकिन इस बार अमेरिका से कई दिग्गज हस्तियों जैसे बिजनेसमैन और नेताओं के ट्विटर अकाउंट हैक करने की खबर सामने आई है। बता दें, जिन सभी लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए। उनके अकाउंट से एक विशेष तरह के ट्वीट किए गए। इतना ही नहीं इन सभी अकाउंट से उन दिग्गज हस्तियों से जुड़े हुए ही पोस्ट किए गए हैं।
दिग्गज हस्तियों के अकाउंट हैक :
दरअसल, बुधवार को अमेरिका में हैकरों द्वारा जिन दिग्गज हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक करने की खबर सामने आई है उन हस्तियों में माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स, टेस्ला के CEO इलॉन मस्क, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट, अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत अन्य कई लोग शामिल हैं।
क्रिप्टोकरंसी स्कैम का मकसद साफ़ :
बता दें, ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद हैकर द्वारा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के ट्विटर हैंडल से जो संदेश पोस्ट किए गए उससे साफ क्रिप्टोकरंसी स्कैम का मकसद समझ आ रहा है। हालांकि, कुछ ही देर बाद यह ये मेसेज डिलीट भी कर दिए गए थे। बता दें, हैकर ने ओबामा के ट्विटर हैंडल एक लिंक शेयर किया था। जिस पर लिखा था कि, 'आप हमको 5000 बिट कॉइन देने वाले हैं।' इस लिंक के द्वारा बिट कॉइन का लेन देने किया जा सकता था। कंपनी को इस हैकिंग की जानकारी लगते ही इस वेबसाइट के डोमेन को कैंसल कर दिया गया।
एपल कंपनी के ट्विटर हैंडल आकाउंट से पोस्ट किया गया है कि, "हम अपने लोगों को कुछ देना चाहते हैं। उम्मीद है कि, आप भी सपोर्ट करेंगे। आप जितने भी बिटकॉइन भेजेंगे, उन्हें डबल करके लौटाया जाएगा। यह केवल 30 मिनट के लिए है।"
एलन मस्क के ट्विटर हैंडल आकाउंट से लिखा गया है कि "कोविड 19 की वजह से मैं लोगों को बिट कॉइन डबल करके दे रहा हूं। यह सब सुरक्षित है।"
अन्य अकाउंट से भी हुए पोस्ट :
बता दें यह तो सिर्फ ओबामा, एप्पल कंपनी और एलन मस्क के अकाउंट से जुड़ी जानकारी है। इसी प्रकार अमेजॉन के को-फाउंडर जेफबेजोस और बिल गेट्स के ट्विटर हैंडल द्वारा भी इसी प्रकार के पोस्ट किए गए। कुछ ही देर में कंपनियों के हैंडल से भी इसी प्रकार के कई ट्वीट पोस्ट होने लगे। इन पोस्ट को देख कर समझा जा सकता है कि, हैकर के इरादे बिटकॉइन स्कैम करने के थे। इस घटना के सामने आते ही ट्विटर पर सवाल उठ खड़े हुए कि, क्या ट्विटर में कोई ऐसा लूपहोल है जिसके कारण हैकर इतनी आसानी से इतनी बड़ी हस्तियों के अकाउंट हैक कर सका।
कंपनी का कहना :
इस मामले में ट्विटर कंपनी का कहना है कि, कंपनी को ट्विटर अकाउंट हाईजैक होने की खबर मिलते ही हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं। साथ ही फिरसे ऐसा न हो इसके लिए भी उचित कदम उठाने को लेकर भी उपाय किए जा रहे हैं। हम जल्द ही ट्वीटर को अपडेट कर इस बारे में सबको जानकारी देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।