Gautam Adani Raj Express
व्यापार

कारोबारी गौतम अडाणी ने लगाई लंबी छलांग, धनकुबेरों की टॉप-20 सूची में फिर की वापसी

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • पिछले कई दिनों से अनेक वजहों से अडाणी के शेयरों में तेजी का दौर जारी

  • बीते 24 घंटे में गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 2.92 अरब डॉलर का इजाफा

  • गौतम अडाणी की कुल नेटवर्थ ताजा बढ़ोतरी के बाद 63.8 अरब डॉलर हो गई

राज एक्सप्रेस । भारतीय उद्योगपति और अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में अचानक जोरदार उछाल देखने को मिली है। इसके चलते वह एक बार फिर से दुनिया के टॉप-20 अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक बीते 24 घंटे में गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 2.92 अरब डॉलर या करीब 24,268 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इसकी वजह से ख्यात कारोबारी एक बार फिर से टॉप-20 कारोबारियों की प्रतिष्ठापूर्ण सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उनके सभी 10 कंपनियों के शेयर पिछले कई दिनों से लगातार ऊपर की तरफ जा रहे हैं।

गौतम अडाणी कितनी संपत्ति के मालिक

गौतम अडाणी की संपत्ति में अचानक आए 24,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के उछाल के चलते वे दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में 20वें पायदान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ ताजा बढ़ोतरी के बाद 63.8 अरब डॉलर हो गई है। शुक्रवार को अडाणी की शेयर बाजार में लिस्ट 10 कंपनियों के स्टॉक्स ने बेहतरीन परफॉर्मेंस किया था और ये सभी हरे निशान में बंद हुई थीं। शेयरों में आई तेजी के चलते अडाणी समूह का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11 लाख करोड़ के पार पहुंच गया।

हिंडनबर्ग का नकारात्मक असर हुआ कम

अडाणी समूह का मार्केट कैप इस साल की शुरुआत में अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से बुरी तरह घट गया था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद समूह ने मार्केट वैल्यू के इस आंकड़े को पहली बार पार किया है। अडाणी समूह के शेयरों में हेर-फेर समेत 88 गंभीर सवाल उठाने वाली रिपोर्ट बीते 24 जनवरी 2023 को पब्लिश की गई थी। इस रिपोर्ट का निवेशकों के सेंटीमेंट पर ऐसा विपरीत प्रभाव पड़ा था कि अडाणी समूह के सभी शेयर बुरी तरह नीचे गिर गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT