राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोनावायरस के बाद से हालात काफी गंभीर हो चुके हैं। कई बड़ी कंपनियां आर्थिक मंदी का सामना कर रही हैं। काफी नुकसान उठाने के बाद कंपनियों ने अब उपाय करना भी शुरू कर दिया है। इस राह पर चल अब बर्गर बेचने वाली जानी-मानी कंपनी बर्गर किंग्स ने McDonald's के बर्गर खरीदने की अपील करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट जारी किया। हालांकि, इस पोस्ट से सभी काफी हैरान हैं।
बर्गर किंग्स की अपील :
दरअसल, आज देश में जब हर जगह कड़ी प्रतिस्पर्धा है। लोग खुद को एक दूसरे से कम नहीं समझ रहे हैं। हर कोई एक दूसरे को टक्कर देते हुए आगे बढ़ना चाहता है। ऐसे माहौल के बीच में जब बर्गर किंग्स ने McDonald's के बर्गर खरीदने की अपील की तो, सभी हैरान रह गए। क्योंकि, बर्गर किंग्स ने अपने प्रोडक्ट को न खरीदने की अपील करते हुए McDonald's के बर्गर खरीदने की अपील की है।
बर्गर किंग्स यूके ने लिखा :
बर्गर किंग्स यूके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर पोस्ट कर McDonald's के बर्गर खरीदने की अपील करते हुए लिखा कि,
'हमने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन हम आपको ऐसा करने के लिए कहेंगे। हमने कभी नहीं सोचा था कि हम आपको पिज़्ज़ा हट, केएफसी, डोमिनोज, McDonald's या दूसरे फास्ट फूड चेन से खाना ऑर्डर करने के लिए कहेंगे। हमने कभी नहीं सोचा था हम आपको ऐसा करने के लिए कहेंगे, लेकिन दुनिया भर में अलग-अलग रेस्टोरेंट में काम करने वाले हजारों लोगों को आपकी मदद की जरूरत है।'बर्गर किंग्स यूके
सब कर रहे जम कर तारीफ :
जब से बर्गर किंग्स ने यह पोस्ट किया है, लोग बर्गर किंग्स की तारीफ करते नहीं थक रहे है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, बर्गर किंग और McDonald's के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है। बता दें, बर्गर किंग यूके द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट नेटीजंस को काफी पसंद आया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।