Share Market RaJ express
व्यापार

शेयर बाजार में आज भी तेजी का तूफान, सेंसेक्स, निफ्टी-50 और बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकार्ड

तीन राज्यों में जीत का जश्न बाहर भले ही थम गया हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का तूफान आज भी जारी रहा। शेयर बाजार आज भी नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुए।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सेंसेक्स ने फिर बनाया नया रिकार्ड, 69381.31 पर पहुंचा।

  • आज एनएसई मार्केट कैप 4.12 बिलियन डालर हो गया।

  • निफ्टी-50 ने आज फिर बनाया 52 सप्ताह का नया रिकार्ड।

राज एक्सप्रेस। तीन राज्यों में जीत का जश्न बाहर भले ही थम गया हो, लेकिन भारतीय शेयर बाजारों में तेजी का तूफान आज भी जारी रहा। शेयर बाजार आज भी नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुए। आज की ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने जहां फिर नया रिकार्ड बनाते हुए 69381.31 का नया हाई बनाया। जबकि, निफ्टी ने रिकार्ड 20,884.05 का हाई बनाते हुए 52 सप्ताह का नया रिकार्ड बनाया। इसकी वजह से शेयर बाजार के निवेशकों को आज की ट्रेडिंग से करीब 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बता दें कि यह लगातार छठा कारोबारी दिन है, जब दोनों प्रमुख इंडेक्स तेजी में बंद हुए हैं।

आज भी सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकार्ड

आज निफ्टी ने 20,864.05 अंक और सेंसेक्स ने 69,381.31 अंक के अपने नए ऑल टाइम हाई का स्पर्श कर लिया। हालांकि, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में आज ज्यादा बढ़त नहीं दिखाई दी। सेक्टोरल इंडेक्स में आज पावर और यूटिलिटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स 6 फीसदी से अधिक तेजी में बंद हुए। आ कमोडिटी, ऑयल एवं गैस, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

बीएसई की कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 431.02 अंक यानी 0.63% की तेजी के साथ 69,296.14 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई इंडेक्स निफ्टी 168.30 अंक या 0.81% बढ़कर 20,855.10 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 346.51 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 4 दिसबर को 343.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। निवेशकों की वेल्थ में आज करीब 3.04 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है।

ये हैं टॉप गेनर और टॉप लूजर

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। पावर ग्रिड के शेयर में आज सबसे अधिक 4.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं एनटीपीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर करीब 1.71% से लेकर 3.89% की तेजी में बंद हुए। दूसरी ओर, सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 1.49 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर्स साबित हुआ। जबकि एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, विप्रो और इंफोसिस के शेयर 0.73% से लेकर 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

बीएसई पर गिरावट में बंद होने वाले शेयर अधिक रहे

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही है। एक्सचेंज पर कुल 3,875 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,786 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,970 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 119 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 375 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 27 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

4.12 बिलियन डालर पर पहुंचा एनएसई मार्केट कैप

आज एनएसई का मार्केट कैप बढ़कर 343.47 लाख करोड़ या 4.12 बिलियन डालर हो गया। एनएसई पर आज अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड कारपोरेशन, एनटीपीसी, एसबीआई आज टॉप गेनर रहे जबकि, एलटीआईएम, हिंदुस्तान यूनीलीवर, डिविसलैब, एचसीएल टेक, बजाज आटो टॉप लूजर रहे। आज एनएसई के 2626 शेयरों में कारोबार किया गया। इसमें से 1183 शेयर तेजी में बंद हुए जबकि 1328 शेयर गिरावट में बंद किए गए। जबकि 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं किया गया। आज के कारोबार के दौरान एनएसई पर 106 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 47 शेयरों में लोअर सर्किट लगा। 208 स्टाक्स में 52 वीक हाई लगा, जबकि 11 में 52 सप्ताह का लो लगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT