Jio Customers Vs ? Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

इस कंपनी ने चुपचाप बटोरे रिलायंस Jio से भी ज्यादा ग्राहक

टेलिकॉम मार्केट में रिलायंस Jio की एंट्री के बाद से हमेशा कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पहली बार ऐसा मौका आया है जब किसी अन्य टेलिकॉम कंपनी ने यह बजी मार ली हो।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। साल 2016 में रिलायंस Jio की टेलिकॉम मार्केट में एंट्री के बाद से पिछले कुछ सालों में सभी टेलिकॉम कंपनियों में रिलायंस Jio कंपनी का क्रेज बहुत ही तेजी से बढ़ा है। कंपनी ने अपने आकर्षक प्लांस के दम पर लाखों ग्राहक जोड़े, लेकिन वहीं, एक और कंपनी ऐसी थी, जो चुपचाप अपने ग्राहक (सब्क्राइबर) बटोर रही थी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की।

BSNL ने जोड़े ज्यादा ग्राहक :

जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि, इतना घाटा उठाने के बावजूद भी BSNL कंपनी ने साल 2019 के दिसंबर माह में देश में उपलब्ध अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर की तुलना में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। इतना ही नहीं बीते साल के दिसंबर में प्रीपेड टैरिफ प्लान्स में हुई बढ़ोतरी के चलते सबसे ज्यादा फायदा भी BSNL को ही हुआ है। बताते चलें कि, BSNL कंपनी के बाद दूसरी कंपनी Reliance Jio रही। जो, सालों नंबर वन पर बनी हुई थी। आपको यह भी बता दें कि, BSNL कंपनी ने Reliance Jio से कुल 5 मिलियन यूजर्स ज्यादा जोड़े हैं। हालांकि, Jio की लॉन्चिंग के बाद से यह पहला मौका आया है जब Jio के ग्राहकों में कमी आई है।

BSNL के ग्राहक :

साल 2019 के दिसंबर माह में BSNL कंपनी ने कुल 427,089 (4.2 लाख) नए ग्राहक जोड़े थे। वहीं, इसी अवधि में Reliance Jio ने मात्र 82,308 नए ग्राहक जोड़े थे। इन कंपनियों के अलावा सबसे कम ग्राहक वोडाफोन-आइडिया के थे, क्योंकि पिछले साल के दिसंबर माह तक कई ग्राहकों ने कंपनी को छोड़ कर अन्य ऑपरेटर्स को अपना लिया था। वोडाफोन-आइडिया के अलावा भारती Airtel और MTNL के कई ग्राहक भी कंपनी को छोड़ गए।

ग्राहक बढ़ने की मुख्य वजह :

सितंबर 2019 में BSNL का मार्केट शेयर 10.26% रहा और ग्राहकों में भी बढ़ोतरी हुई। इसका मुख्य कारण यह रहा कि, साल 2019 के दिसंबर माह की शुरुआत में कई प्राइवेट कंपनियों ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स की कीमतों में लगभग 40% तक की बढ़ोतरी कर दी थी। वहीं इस समय BSNL कंपनी द्वारा टैरिफ प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया था हालांकि, कुछ सर्कल के प्लान्स में वैलिडिटी के दिनों में कमी की गई थी। इसके चलते इसे दिसंबर में सबसे ज्यादा नए ग्राहकों का साथ मिला।

अन्य कंपनियों के ग्राहक :

जहां BSNL और रिलायंस Jio ने नए ग्राहक जोड़े, वहीं वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल कंपनियों ने अपने ग्राहक घटाए हैं। जी हां,

  • नंवबर 2019 में वोडाफोन-आइडिया कंपनी के अपने 30 मिलियन ग्राहक कम हुए

  • दिसंबर 2019 वोडाफोन-आइडिया कंपनी के 3.6 मिलियन ग्राहक कम हुए

  • दिसंबर 2019 में एयरटेल कंपनी के 11 हजार ग्राहक कम हुए

  • दिसंबर 2019 में रिलायंस Jio कंपनी ने 82,308 नए ग्राहक जोड़े

टेलिकॉम कंपनियों का मार्केट शेयर :

  • रिलायंस Jio का मार्केट शेयर 32.14%

  • वोडाफोन-आइडिया का मार्केट शेयर 28.89%

  • एयरटेल का मार्केट शेयर 28.43%

  • BSNL का मार्केट शेयर 10.26%

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT