रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा BSE मार्केट कैप Raj Express
व्यापार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा BSE मार्केट कैप, निवेशकों की झोली में आए 1.77 लाख करोड़

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज के दिन अच्छी बढ़त के साथ हुई हैं। फिलहाल सेंसेक्स 172.36 अंक तेजी के साथ 73,890 के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई है

  • 172.36 अंक तेजी के साथ 73,890 पर ट्रेड कर रहा

  • 38.85 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 22410 अंक पर

राज एक्सप्रेस । भारतीय बाजारों की शुरुआत आज के दिन अच्छी बढ़त के साथ हुई हैं। इस बढ़त के बीच रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा BSE मार्केट कैप। फिलहाल सेंसेक्स 172.36 अंक तेजी के साथ 73,890 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 38.85 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 22410 अंक के निकट है। अनेक दिग्गज कंपनियों के बेहतरीन तिमाही नतीजों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार तेजी में बंद होने में सफल रहे। भारतीय बाजारों में भी पिछले कुछ दिनों से हरियाली देखने को मिल रही है। इस समय भी बाजार हरे निशान में है।

बीएसई पर एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, कावेरी सीड कंपनी, 360 वन डब्ल्यूएएम लिमिटेड, राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड आज के टॉप गेनर हैं। जबकि, एमसीएक्स, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, सन फार्मा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड और टाटा एलेक्सी लिमिटेड इस समय सबसे अधिक गिरावट के साथ ट्रेड करने वाले शेयर हैं। आज के दिन बीएसई पर 3065 शेयरों में कामकाज होता दिखाई दे रहा है। जिनमें से 2221 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है, जबकि 745 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है।

161 शेयर इस समय 52वीक हाई पर चले गए हैं, जबकि 5 शेयर 52वीक लो के नजदीक हैं। 146 शेयरों में अपर सर्किचट लग गया है, जबकि 43 शेोयर लोअर सर्किट में चले गए हैं। बीएसई का मार्केट कैप सुबह-सुबह बढ़कर 401.44 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि कल बाजार बंद होते समय बीएसई का मार्केट कैप 3,99.67 लाख करोड़ रुपए था। बीएसई के निवेशक सुबह-सुबह 1.77 लाख करोड़ रुपए का लाभ कमाने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा BSE मार्केट कैप।

उधर एनएसई पर आज 2,191शेयरों में कारोबार होता दिखाई दे रहा है। 1,757 शेयर इस समय तेजी में हैं, जबकि 373 शेयर गिरावट में हैं। 61 शेयरों में इस कोई बदलाव होता नहीं दिखाई दिया है। 101 शेयर इस समय 52वीक के हाई का चले गए हैं, जबकि 3 शेयर 52वीक के लो पर चले गए हैं। एनएसई का मार्केट कैप इस समय बढ़कर 396.46 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि यह कल मंगलवार को 394.40 लाख करोड़ के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह एनएसई के मार्केट कैप में आज सुबह-सुबह 2.06 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका मतलब है कि आज सुबह की तेजी की वजह से एनएसई के निवेशकों की पूंजी में 2.06 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23 अप्रैल को शुद्ध रूप से 3,044.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,918.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एनएसई ने 24 अप्रैल के लिए एफ एंड ओ प्रतिबंध सूची में हिंदुस्तान कॉपर, वोडाफोन आइडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को बरकरार रखा है। वहीं, बायोकॉन, पिरामल एंटरप्राइजेज और सेल को इस सूची से हटा दिया गया है। इसके साथ ही, आज 24 अप्रैल को हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एलटीआईमाइंडट्री, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, मैक्रोटेक डेवलपर्स, सिंजीन इंटरनेशनल, 5पैसा कैपिटल, अनंत राज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, डालमिया भारत, डीसीबी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडियन होटल्स, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर और सुप्रीम पेट्रोकेम के 31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही को नतीजे आने वाले हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT