Boat IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्ट होती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। इसलिए पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपना IPO लेकर मार्केट में उतरी है। वहीं, अब ईयरफोन्स और स्मार्टवॉच की मेकर भारतीय कंपनी 'बोट ' (Boat) का मालिकाना हक रखने वाली इमेजिन मार्केटिंग (Imagine Marketing) भी जल्द ही अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी।
मार्केट में आने वाला है Boat का IPO :
दरअसल, पिछले साल के दौरान बहुत सी कंपनियों ने अपने IPO मार्केट में उतारे थे और अब भी कई कंपनियां लगातार अपने-अपने IPO लांच करने की जानकारी साझा कर रही हैं। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब Boat ब्रांड के ईयरफोन्स और स्मार्टवॉच के मालिकाना हक वाली इमेजिन मार्केटिंग (Imagine Marketing) अपना IPO लेकर आएगी। इस बारे में जानकारी SEBI ने गुरुवार को साझा की है। कंपनी ने बताया है कि, इमेजिन मार्केटिंग कंपनी का IPO कुल 2,000 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। कंपनी ने IPO के लिए DRHP फाइल किया है।
DRHP के अनुसार :
IPO के लिए फाइल किए गए DRHP के अनुसार, IPO में 900 करोड़ रुपये तक के शेयरों का फ्रैश इश्यू और 1,100 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉल सेल शामिल किए गए हैं। साउथ लेक इन्वेस्टमेंट इमेजिन मार्केटिंग के IPO में 800 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री करेगी। इस IPO से मिलने वाली राशि को लेकर कंपनी की योजना कंपनी का कर्ज को चुकाने की है। बता दें, Boat की आखिरी बार वैल्युएशन लगभग 2,200 करोड़ रुपये पर की गई थी। इस IPO के तहत ऑफर फॉर सेल में यह लोग कुल इतने शेयरों की बिक्री करेंगे।
अमन गुप्ता द्वारा 150 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री
समीर मेहता द्वारा 150 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री
साउथ लेक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा 800 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री
बता दें, समीर मेहता और अमन गुप्ता की कंपनी में अलग अलग लगभग 40.05% हिस्सेदारी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी में साउथ लेक की हिस्सेदारी 19.32% है।
IPO के लीड मैनेजर्स :
इस IPO के लिए इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के तौर पर एक्सिस कैपिटल, Bofa सिक्योरिटीज, क्रेडिट Suisse सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज के नाम सामने आए हैं। बता दें, यह कंपनी ज्यादा पुरानी नहीं है। Boat कंपनी की शुरुआत साल 2016 में ईयरफोन्स और वीयरेबल के क्षेत्र में हुई थी। आज ये लाखों लोगों की सबसे लोकप्रिय घरेलू कंपनी बन गई है। इसका मुख्यालय मुंबई में है और कंपनी हेडफोन, इयरफोन, वियरेबल्स, स्पीकर और संबंधित एक्सेसरी जैसे चार्जर और केबल बेचने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने 31 मार्च 2021 को खत्म हुई तिमाही में 78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। जबकि कंपनी का रेवेन्यू 1,500 करोड़ रुपये का रहा था।
boAt की वैल्यू :
खबरों की मानें तो boAt कंपनी के प्रबंधन द्वारा इस IPO के लिए निवेश बैंकरों से बातचीत भी की है। इस IPO को लांच करने की ज्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, कंपनी अपना IPO साल 2022 की शुरुआत में ही ला सकती है। बता दें, इस IPO के लिए कुछ हफ्तों में मैंडेट पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और DRHP कुछ महीनों में दाखिल किया जाएगा। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, boAt की वैल्यू 11,000 करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है। बताते चलें, अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फंड Warburg Pincus, boAt की सबसे बड़ी निवेशक है। इसकी कंपनी में करीब 30% हिस्सेदारी है। जबकि अन्य निवेशकों में क्वालकॉम वेंचर्स और फायरसाइड वेंचर्स शामिल हैं, जिनकी एक साथ 5% से कम हिस्सेदारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।