राज एक्सप्रेस। बीते कुछ महीनों से गौतम अडानी का नाम काफी चर्चा में बना रहा है। अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ समय से काफी बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि, शेयर मार्केट में भी काफी उठापटक देखने को मिली और अभी यह उठापटक जारी ही है। इन सबके चलते कुछ कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ तो कुछ को नुकसान। जहां, पिछले समय में अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को काफी मुनाफा हुआ था। जबकि कुछ दिनों से उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, यह हाल गौतम अडानी का नहीं बल्कि सभी बिजनेसमैन का हो रहा है।
मुकेश अंबानी ने खो दिया अपना स्थान :
दरअसल, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर दुनियाभर के देशों पर पड़ा है इस बात का अंदाजा आप ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों से लगा सकते है। क्योंकि, इस साल कई बड़े बिजनेसमैन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यह ऐसे लोग है जिन्होंने कई सालों से घाटे का नाम तक नहीं सुना था। इन्हीं में शुमार मुकेश अंबानी ने तो टॉप 10 अमीर शख्स की लिस्ट से अपना स्थान ही खो दिया है। जबकि अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी एक स्थान और नीचे उतरते हुए सातवें स्थान पर आ गए है। यह सब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 10% तक की गिरावट के चलते हुआ है। इसी गिरावट के चलते इन सबकी संपत्ति साल 2022 में काफी कम हो गई है।
नेटवर्थ के मामले में टॉप 10 अमीर शख्स :
पहले स्थान पर 16.66 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ एलन मस्क
दूसरे स्थान पर10.15 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ नेटवर्थ के साथ जेफ बेजॉस
तीसरे स्थान पर 9.45 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट
चौथे स्थान पर 9.06 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स
पांचवे स्थान पर 8.68 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ वॉरेन बफेट
छठे स्थान पर 7.90 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ लैरी पेज
सातवें स्थान पर 7.90 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ गौतम अडाणी-
आठवें स्थान पर 7.61 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ सर्जी ब्रिन
नौवें स्थान पर 7.01 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ स्टीव बामर
दसवें स्थान पर 6.82 लाख करोड़ रुपये नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।