राज एक्सप्रेस। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक ऐसी करेंसी है, जो ज्यादातर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। इसको लेकर कई नियम निर्धारित किए गए हैं। क्योंकि, कई देशों में इसे इल्लीगल भी माना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी में सबसे ज्यादा नाम जो सुना जाता है वो बिटकॉइन (Bitcoin) का है और बिटकॉइन आज कल काफी ट्रैंड में चल रहा है। आज कल आपने हर किसी को बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने की बात कहते सुना होगा। Bitcoin में पिछले दिनों गिरावट के बाद बीच में हल्की-फुल्की बढ़त दर्ज होने के बाद फिर लुढ़कता नजर आया।
क्रिप्टोकरेंसी में फिर दर्ज हुई गिरावट :
दरअसल, पिछले काफी समय से क्रिप्टो मार्केट के नंबर वन पर रहने वाली वर्चुल कॉइन Bitcoin की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की गई, लेकिन पिछले दिनों Bitcoin में बढ़त दर्ज होने से थोड़ी राहत महसूस हुई ही थी कि, आज फिर Bitcoin में गिरावट दर्ज हो गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को भारत के समय के अनुसार सुबह 9:41 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप Bitcoin में 0.11% की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट के बाद Bitcoin की कीमत 895.66 बिलियन डॉलर पर जा पहुंची है। हालांकि, आज Bitcoin के साथ ही Ethereum में भी गिरावट का मंजर देखने को मिला है। जबकि Shiba Inu (शिबा इनु) में काफी बढ़त देखने को मिली है।
किस करेंसी में कितनी गिरावट और बढ़त :
Coinmarketcap द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, आज गुरुवार को Bitcoin की कीमत में 0.53% की गिरावट दर्ज हुई। जिसके बाद यह 20,230.29 डॉलर पर ट्रेड करता नजर आया। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन Ethereum की कीमत देखी जाए तो इसकी कीमत में पिछले 24 घंटों में 1.70% की गिरावट दर्ज हुई जिसके बाद यह 1,076.18 डॉलर पर जा पंहुचा। Shiba Inu में दर्ज हुई बढ़त पर नजर डालें तो, पिछले 48 घंटों के दौरान Shiba Inu में काफी बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के बाद गुरुवार को इसकी कीमत 0.000009943 अमेरिकी डॉलर पर नजर आई। वहीं, एक नजर एवलॉन्च (Avalaunch) पर डालें तो इसमें 2% की बढ़त दर्ज हुई है। जबकि, पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) में 20% की बढ़त दर्ज हुई है। बता दें, यह सभी क्रिप्टोकरेंसी के ही प्रकार है।
जारी हुए आंकड़े :
पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) की कीमत $0.4885, बदलाव: +20.88%
शिबा इनु (Shiba Inu) – की कीमत $0.000009943, बदलाव: +2.48%
एवलॉन्च (Avalanche) – की कीमत $16.66, बदलाव: +2.44%
बीएनबी (BNB) – की कीमत $217.80, बदलाव: +0.93%
एक्सआरपी (XRP) – की कीमत $0.3245, बदलाव: +0.63%
सोलाना (Solana – SOL) – की कीमत $35.15, बदलाव: +0.62%
कार्डानो (Cardano – ADA) – की कीमत $0.4681, बदलाव: +0.37%
पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – की कीमत $7.52, बदलाव: +0.22%
डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – की कीमत $0.06272, बदलाव: -0.72%
ट्रोन (Tron TRX) – की कीमत $0.06379, बदलाव: -0.52%
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।