भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट Raj Express
व्यापार

अमेरिका में उम्मीद से अधिक महंगाई की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

Share Market Today : अमेरिका में मार्च में महंगाई की दर अनुमान से ज्यादा रही है। इस वजह से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बाजार खुलते ही निवेशकों को हुआ 83000 करोड़ रुपए का नुकसान

  • अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों का दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दिखा असर

  • घरेलू शेयर बाजार में इसकी वजह से देखने को मिली बड़ी गिरावट

  • गिरावट में कुछ मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर संभलने की कोशिश करते दिखे

राज एक्सप्रेस । अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों ने दुनिया भर के शेयर बाजारों को हिला दिया है। मार्च महीने में अमेरिका में महंगाई की दर अनुमान से ज्यादा रही है। इस वजह से डाउ जोन्स 500 अंकों से अधिक टूट गया। इसका आज शुक्रवार को भारतीय बाजार में भी असर दिखाई दे रहा है। इसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट में ट्रेड कर रहा है। भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के इस माहौल में, हालांकि कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर मार्केट को संभालने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

सुबह से सत्र में निफ्टी के रियल्टी, ऑटो, मेटल और मीडिया सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स के इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसकी वजह से आज बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 83.4 हजार करोड़ रुपये घट गया है। आज बाजार खुलते ही निवेशकों की संपत्ति में 83.4 हजार करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली है। बीएसई का सेंसेक्स फिलहाल 306.37 अंक यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 74731.78 और 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 92.40 अंक की उछाल के साथ 22661.40 पर ट्रेड कर रहा है। एक कारोबारी दिवस पहले यानी दस अप्रैल को सेंसेक्स 75038.15 और निफ्टी 22753.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

10 अप्रैल को बीएसई पर सूचीबद्ध शेयरों का मार्केट कैप 4,02.19 करोड़ रुपये था। आज 12 अप्रैल को शेयर बाजार खुलते ही यह लगभग 4,01.35 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसका मतलब यह हुआ कि आज सुबह बाजार खुलते ही निवेशकों की पूंजी में 83,963.6 करोड़ रुपये की कमी देखने को मिली। बीएसईके बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स पर कुल 30 शेयर सूचीबद्ध हैं। इसमें केवल 6 शेयर ही इस समय ग्रीन जोन में ट्रेड करते दिखाई दे रहे हैं। सबसे अधिक तेजी एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिल रही है। सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है।

बीएसई पर आज 2540 शेयरों की ट्रेडिंग होती दिखाई दे रही है। इसमें 1178 शेयर मजबूती में दिखाई दे रहे हैं, जबकि 1160 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है। 202 में कोई गतिविधि नहीं दिखाई दी है। इसके अलावा 51 शेयर एक साल के हाई और 5 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। वहीं 64 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 38 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए हैं। निफ्टी इस समय 95.60 अंक की गिरावट के साथ 22,658.20 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी आज सुबह 22,677.40 अंक पर खुला। इसके बाद निफ्टी ने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा ऊपर नहीं जा पाया।

एनएसई पर इस समय कुल 2,315 शेयरों में कामकाज होता दिखाई दे रहा है। इनमें से 982 शेयर तेजी में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 1,233 शेयरों में गिरावट दिख रही है। जबकि, 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है। इस समय 50 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है, जबकि 47 शेयर लोअर सर्किट में चले गए हैं। आज की गिरावट के बीच 104 शेयर 52वीक हाई पर जा पहुंचे हैं। जबकि, 8 शेयर 52वीक के लो में चले गए। इस समय एनटीपीसी, डीविस लैब, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और बजाज आटो एनएसई के टॉप गेनर्स हैं। इन शेयरों में 0.96 फीसदी से लेकर 1.82 फीसदी की तेजी देखने को मि्ली है। जबकि, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, मारुति और टाइटन आज के टॉप लूजर शेयर हैं। इन शेयरों में 1.33 से 2.00 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT