Samsung को पछाड़ते हुए पहली बार चाइना की यह कंपनी निकली सबसे आगे Social Media
व्यापार

Samsung को पछाड़ते हुए पहली बार चाइना की यह कंपनी निकली सबसे आगे

देश में जब भी टेक कंपनियों की सेल के आंकड़े जारी होते हैं। तब-तब Samsung का ही नाम सबसे ऊपर रहता है, क्योंकि, ये ऐसे अच्छे फोन बनाती है जो हर किसी के बजट में आ जाते है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में जब भी टेक कंपनियों की सेल के आंकड़े जारी होते हैं। तब-तब पहला स्थान साऊथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung का ही नाम सबसे ऊपर रहता है, क्योंकि, ये ऐसे अच्छे फोन बनाती है जो हर किसी के बजट में आ जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि, इस बार यह स्थान सस्ते स्मार्टफोन निर्माण करने के लिए जानी जाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने ले लिया है। जी हां, पहली बार ऐसा हुआ है जब Samsung को पछाड़ते हुए Xiaomi कंपनी आगे निकल गई है।

Xiaomi ने छोड़ा Samsung को पीछे :

दरअसल, जब से भारत में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की बिक्री शुरू की है तब से भारत के स्मार्टफोन बाजार में इन कंपनियों ने अपना परचम लहरा दिया है। यही कारण है कि, Xiaomi कंपनी ने इस साल की तिमाही में अपनी डिवाइस बेचने के मामले में Samsung को भी पीछे छोड़ते हुए ज्यादा डिवाइसेज की बिक्री की। बता दें, इस साल की तिमाही में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में 79% चीनी मोबाइल कंपनियों ने अपनी पकड़ बनाई है। इसका सीधा मतलब यह है कि, आज भारत में बिकने वाले 10 में से 8 स्मार्टफोन चीन की कंपनी के ही हैं। इस बात की जानकारी काउंटरप्वाइंट द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रिपोर्ट से सामने आई है।

काउंटरप्वाइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट :

काउंटरप्वाइंट (Counterpoint) द्वारा जारी की गई लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारत के स्मार्टफोन अपने फोन की बिक्री कर 28.4% मार्केट शेयर हासिल किया है और इस प्रकार Xiaomi भारत की नंबर वन मोबाइल कंपनी बन गई है। जबकि इसके बाद दूसरे स्थान पर साउथ कोरियन कंपनी Samsung रही और Samsung का मार्केट शेयर 17.7% रहा। Samsung के अलावा अन्य चाइना की कंपनियों का भारत में मार्केट शेयर -

  • Xiaomi का मार्केट शेयर 28.4%

  • Vivo का मार्केट शेयर 15.1%

  • Realme का मार्केट शेयर 14.6%

  • Oppo का मार्केट शेयर 10.4%

रिपोर्ट के अनुसार :

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट में यह जानकारी भी दी गई है कि, किस कंपनी ने किस सेगमेंट में बाजी मारी है। रिपोर्ट के अनुसार, इन कीमतों के स्मार्टफोन की बिक्री इन कंपनियों ने की है।

  • 15 हजार से 20 हजार रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन में - Vivo

  • 20 से 30 हजार रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन में - Samsung

  • 30 हजार रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन में - OnePlus

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT