Arvind kejariwal+ Raj Express
व्यापार

दीपावली के पहले दिल्ली सरकार ने की अपने कर्मचारियों को 7000 रुपये बोनस देने की घोषणा

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • सरकार के अधीन 80,000 ग्रुप-बी के नान गजटेड और ग्रुप-सी कर्मचारी काम करते हैं

  • कर्मचारियों को बोनस देने से दिल्ली सरकार पर बढ़ जाएगा 56 करोड़ खर्च का बोझ

राज सरकार । दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीपावली से पहले सात हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दीपावली बोनस के रूप में दिल्ली सरकार के देने की घोषणा की है। इन वर्गों के 80000 कर्मचारियोें को बोनस देने पर दिल्ली सरकार पर 56 करोड़ रुपये खर्च का बोझ पड़ेगा।

त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को बोनस से दी राहत

दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस देकर त्योहारी सीजन में राहत देने की कोशिश की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बोनस देने की घोषणा की। दिल्ली सरकार के ग्रुप-बी के सभी नॉन गैजटेड और ग्रुप-सी कर्मचारियों के लिए 7,000 रुपये बोनस की घोषणा की गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह महीना त्योहार का महीना है।

ग्रुप बी व ग्रुप सी कर्मियों को दिया जाएगा बोनस

केजरीवाल ने कहा महंगाई के दौर में इस त्योहारी सीजन में हम ग्रुप-बी के सभी नॉन गैजेटेड और ग्रुप-सी कर्मचारियों को 7,000 रुपये का बोनस देने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार के अधीन 80,000 ग्रुप-बी के नान गजटेड और ग्रुप-सी कर्मचारी काम करते हैं। राज्य सरकार के कर्मचारियों को बोनस देने में करीब 56 करोड़ रुपये खर्च का बोझ दिल्ली सरकार पर बढ़ जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT