Banks will issue Electronic Cards to Account holders Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

अब बैंक करेंगे अपने ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी

बैंकों ने अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने का फैसला किया है। जिसके लिए केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक और इंडिया (RBI) ने जल्द ही बैंक ग्राहकों को प्रदान करने की मंजूरी दे दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना संकट के बीच बैंकों ने अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए 'इलेक्ट्रॉनिक कार्ड' (Electronic Card) जारी करने का फैसला किया है। जिसके लिए केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक और इंडिया (RBI) ने जल्द ही बैंक ग्राहकों को प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। जाने इलेक्ट्रॉनिक कार्ड किस के लिए लागू किया जाएगा।

इन ग्राहकों के लिए किया जाएगा जारी :

बता दें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी ओवरड्राफ्ट अकाउंट होल्डर को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रखने की अनुमति दी है। जिन ग्राहकों के ओवरड्राफ्ट खाते बैंक में है बैंक द्वारा पर्सनल लोन के तहत आने वाले ओवरड्राफ्ट खताधारकों के लिए ही यह कार्ड जारी किया जाएगा।

RBI का कहना :

इलेक्ट्रॉनिक कार्ड को लेकर RBI का कहना है कि, "साल 2015 की जुलाई में दिए गए निर्देशों के अनुसार, बैंकों को बचत बैंक चालू खाते वाले ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी करने की परमिशन दी गई है साथ ही यह सुविधा नगदी, क्रेडिट लोन खाता धारकों को नहीं दी गई है, लेकिन अब बैंक ओवरड्राफ्ट खाते वाले ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने के आदेश दे रहा है।"

लिमिटेड अवधि के लिए होंगे जारी :

RBI द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार यह भी स्पष्ट किया गया है कि, जिन ग्राहकों के लिए ओवरड्राफ्ट अकाउंट के हिसाब से इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्हें यह सुविधा एक लिमिटेड अवधि के लिए जारी किये जाएंगे, यानी यह कार्ड सुविधा की वैधता से अधिक दिन के लिए नहीं किए जाएंगे। साथ ही इस कार्ड का इस्तेमाल भारत के अंदर किए जाने वाले लेनदेन के लिए ही किया जा सकेगा।

क्या है ओवरड्राफ्ट :

बैंकों द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सुविधा को ओवरड्राफ्ट कहते हैं। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को अकाउंट में बैलेंस ना होने पर भी पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। बैंकों द्वारा इन पैसों पर ब्याज भी वसूला जाता है साथ ही बैंक ने हर ग्राहक के लिए ओवरड्राफ्ट की लिमिट तय की हुई है। यानी ग्राहक निर्धारित की गई लिमिट में ही पैसा निकाल सकता है। इसके अलावा इसे ग्राहक को एक निर्धारित अवधि तक चुकाना भी पड़ता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहक को कम से कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।

नोट : किसी भी ग्राहक को ओवरड्राफ्ट खाते की लिमिट उसके अकाउंट की हिस्ट्री भुगतान रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है इसके अलावा इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग शर्ते होती हैं जिन्हें ग्राहकों को मानना पड़ता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT