बैंक की दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

CTU और AIBEA सहित अन्य संगठनों ने की बैंक की दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा

सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (CTU) और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (AIBEA) सहित अन्य संगठनों ने मिलकर एक बार फिर बैंक की हड़ताल करने की घोषणा कर दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पिछले साल में कुछ महीनों के दौरान सरकार द्वारा बैंकों के प्राइवटाइजेशन करने के विचार के चलते बैंकों के कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी सरकार को बयां करने के लिए बैंक के हड़ताल का तरीका अपनाते हुए देश भर में कई दिनों की बैंक हड़ताल का आह्वान किया था। वहीं, अब सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (CTU) और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (AIBEA) सहित अन्य संगठनों ने मिलकर एक बार फिर बैंक की हड़ताल करने की घोषणा कर दी है।

बैंक की दो दिवसीय हड़ताल :

दरअसल, पिछले साल के दौरान भी कई बार बैंको की हड़ताल की गई थी। वहीं इस साल भी यह सिलसिला शुरू होता नजर आरहा है। क्योंकि, इस साल बैंको की पहली दो दिवसीय हड़ताल 23 और 24 फरवरी को की जाएंगी। इस मामले में सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स (CTU) और ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन (AIBEA) सहित अन्य संगठनों ने मिलकर एक बार फिर बैंक की हड़ताल करने की घोषणा के मुताबिक, बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल 23 और 24 फरवरी को रहेगी। कर्मचारियों द्वारा की गई इस हड़ताल में देश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक कर्मचारी शामिल होंगे।

AIBEA के महासचिव ने दी जानकारी :

सभी बैंक संघों और सदस्यों को एक लेटर जारी करते हुए AIBEA के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने यह जानकारी दी है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को इस हड़ताल में शामिल होने के लिए तैयार रहने को कहते हुए कहा कि, 'यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने दो सरकारी बैंकों के प्राइवटाइजेशन के विरोध में पिछले साल 15 और 16 मार्च को हड़हाल की थी। 16 और 17 दिसंबर 2021 को बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2021 के विरोध में हड़ताल की गई थी। अब 23 और 24 फरवरी को फिर हड़ताल के लिए तैयार रहें।'

4 दिन ठप्प होगा कामकाज :

बताते चलें, इन संगठनों द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, 23 और 24 फरवरी को बैंकों की हड़ताल रहेंगी और इस प्रकार फरवरी में 23 से 27 तारीख के दौरान 5 दिनों में 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं हो सकेगा। बता दें, इन 4 दिनों में 23 और 24 को हड़ताल रहने के चलते और और 26 फरवरी को चौथा शनिवार और 27 फरवरी रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा जिससे कामकाज नहीं हो सकेगा। गौरतलब है कि, इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंक यूनियन ने 16 और 17 दिसंबर 2021 को भी हड़ताल की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT