हाइलाइट्स :
होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर बैंकों ने दिया तोहफा
HDFC लिमिटेड ने होम लोन की ब्याज दरों की कटौती
सरकारी बैंकों ने भी की होम लोन की दर में कटौती
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की नई दरें 7 नवंबर हो चुकी लागू
राज एक्सप्रेस। यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, दिवाली के इस शुभ मौके पर अपने ग्राहकों को घर खरीदने में मदद करने के लिए कई बैंकों ने हाउसिंग लोन की दरों में कटौती की हैं। कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों (Home Loan Interest Rates) में कटौती कर के ग्राहकों को राहत दी है। इन बैंकों में प्राइवेट सेक्टर का HDFC बैंक और सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ़ बड़ौदा शामिल हैं।
HDFC बैंक के लोन की ब्याज दरें :
दरअसल, दिवाली के शुभ मौके पर अपने ग्राहकों को तोहफे के रूप में प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC ने होम लोन की ब्याज दरों या कहे रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RLLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.15% की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद HDFC बैंक के लोन की ब्याज दरें 6.90 हो गई हैं। HDFC बैंक के लोन की नई ब्याज दरें आज से यानि 10 नवंबर लागू कर दी गई है। बता दें, घटी हुई नई दरों का लाभ नए ग्राहकों के साथ साथ सभी ही पहले के HDFC होम लोन ग्राहकों को भी मिलेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लोन की ब्याज दरें :
बताते चलें, सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा 1 नवंबर से अपने बैंक की रेपो रेट लिंक्ड रेट्स (RLLR) में 0.15% की कटौती की गई थी। जबकि, तब ही बैंक ने होम लोन की दरें भी घटाई थी। बैंक ने ये दरें घटाकर 6.85% कर हैं। घटी हुईं दरें 1 नवंबर से लागू हो चुकी हैं।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के लोन की ब्याज दरें :
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी आज अपनी ब्याज दर में कटौती करने का ऐलान किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो रेट से जुड़ी लोन की ब्याज दरों (RLLR) में 0.15% की कटौती कर दी है। बैंक की नई दरें 6.90% हो गई है। बैंक ने कहा कि उसके रीटेल और MSME लोन रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर से जुड़े हैं। बैंक की नई दरें 7 नवंबर से लागू हो चुकी हैं।
बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया :
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत टमटा ने बताया है कि, 'ब्याज दर में कटौती से हमारे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन के साथ-साथ MSME लोन को और ज्यादा आकर्षक और सस्ते हो जाएंगे। इससे पहले फेस्टिवल सीजन के चलते बैंक ने होम, ऑटो और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज में छूट दी थी।' गौरतलब है कि, दिवाली आते ही कई बैंकों ने होम लोन की दरों में कटौती कर दी है। जबकि कई बैंक पहले ही ब्याज दरों में कटौती कर चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।