Share Market Raj Express
व्यापार

जेफरीज के पोर्टफोलियो में बैंक, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट शेयरों को मिली जगह

निवेश के लिए असीमित विकल्प हों, तो उलझन स्वाभाविक है। जेफरीज का मानना है कि फाइनेंशियल्स, , इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट ने निवेशकों को मुनाफा कमाने का शानदार मौका दे रहे हैं।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । निवेश के लिए आपके पास असीमित विकल्प हों, तो उलझन स्वाभाविक है। जेफरीज का मानना है कि फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट निवेशकों को मुनाफा कमाने का शानदार मौका दे रहे हैं। जेफरीज इन सभी सेगमेंट को लेकर ओवरवेट है। इन सभी सेगटमेंट्स में भी जेफरीज को सबसे अधिक भरोसा फाइनेंशियल्स पर है। जेफरीज का मानना है कि वित्तीय सेवाओं से जुड़े शेयरों में फिलहाल तेजी का दौर जारी रहेगा। इस लिए इस सेक्टर के शेयरों पर भरोसा किया जा सकता है। उनका हालिया प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। पिछलेएक साल का रिकार्ड देखें तो बैंकों और फाइनेंसियल सेवाएं देने वाले स्टाक्स ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

इन शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के अनुसार फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज और रियल एस्टेट मुनाफा कमाने का शानदार मौका दे रहे हैं। जेफरीज इन सभी सेगमेंट को लेकर ओवरवेट है। इसमें भी सबसे अधिक भरोसा जेफरीज का फाइनेंशियल्स पर है। ब्रोकरेज ने 6 जून को इससे जुड़ी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह आईटी, एनर्जी, टेलीकॉम और कंज्यूमर डिस्क्रेशनेरी को लेकर अंडरवेट है। जेफरीज के पोर्टफोलियो में 39.8 प्वाइंट्स के साथ सबसे अधिक दबदबा फाइनेंशियल शेयरों का है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस और चोलमंडलम फाइनेंस इसके टॉप पिक में हैं।

आईसीआईसीआई पर सबसे ज्यादा भरोसा

फाइनेंशियल शेयरों में जेफरीज को सबसे अधिक भरोसा आईसीआईसीआई बैंक पर है। उसका मानना है कि यह अपनी मजबूत ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और हाई RoE को बरकरार रख सकता है। इसके अलावा मेट्रो और मेट्रो के नतीजे इलाकों में अपनी मजबूत स्थिति के दम पर कर्ज की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए बेहतर स्थिति में है। ब्रोकरेज को एक्सिस बैंक पर भी तगड़ा भरोसा है और हाल में इसे अपग्रेड कर टॉप पिक में रख दिया था। एनालिस्ट्स के मुताबिक इसकी फ्रेंचाइजी मजबूत हो रही है और हाई ग्रोथ और स्थाई RoE को लेकर ट्रैक पर है। इसके अलावा सिटीबैंक के भारतीयर रिटेल प्लेटफॉर्म के एक्सिस बैंक में विलय को लेकर भी ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं।

कंज्यूमर स्टेपल्स को दूसरे स्थान पर रखा

हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीजों जैसे कि कंज्यूमर स्टेपल्स की बात करें तो ब्रोकरेज के मॉडल पोर्टफोलियो में 12.8 प्वाइंट्स के साथ इसका वेटेज दूसरे स्थान पर है। इसमें ब्रोकरेज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और जोमैटो पर दांव लगाया है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की नई मैनेजमेंट टीम का फोकस कैटेगरी डेवलपमेंट और बिजनेस सरलीकरण पर है और इसके चलते कंपनी की ग्रोथ मजबूत रह सकती है। कंपनी ने हाल ही में रेमंड के एफएमसीजी कारोबार को खरीद लिया है, जिस पर बाजार की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन मैनेजमेंट का भरोसा इस पर बना हुआ है।

रियल एस्टेट में ये शेयर महत्वपूर्ण

कंज्यूमर स्टेपल्स में एक और स्टॉक जोमैटो पर ब्रोकरेज का भरोसा बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक भारत में फूड-सर्विसेज इंडस्ट्री शुरुआती अवस्था में है और यह फूड एंड ग्रॉसरी सेगमेंट का 10 फीसदी ही है जबकि विकसित देशों में यह 50-60 फीसदी पर है। इसके अलावा कंपनी अपना घाटा कम करने में दिलचस्पी दिखा रहा है यानी कि मुनाफे में सुधार होगा। जेफरीज के मॉडल पोर्टफोलियो में रियल एस्टेट का वेटेज 3.8 है। इस सेक्टर में मैक्रोटेक और गोदरेज प्रॉपर्टीज पर भरोसा जताया है। मैक्रोटेक को लेकर एनालिस्ट्स का कहना है कि इसकी जमीनें जहां पर हैं, वहां कुछ बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पूरे होने के बाद इसकी जमीनों की कीमत फिर से तय होगी। इसके बाद यह और ऊपर चढ़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT