राज एक्सप्रेस। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश के सरकारी और प्राइवेट सभी बैंकों पर नियंत्रण रखता है। सभी बैंकों की लगाम RBI के हाथ में ही रहती है और RBI ने इन बैंकों के लिए कई नियम निर्धारित किये गए हैं। जिनमें RBI समय-समय पर बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में हाल ही में बैंक द्वारा कुछ नियम बदले गए हैं। यदि कोई बैंक किसी नियम का उल्लंघन करता है तब RBI इन बैंकों का लाइसेंस रद्द, जुर्माना लगाने जैसा या नियम बदलने पर अन्य कोई भी फैसला ले सकता है। इन फैसलों को बैंकों को मानना पड़ता है। वहीं, अब RBI के नए नियमों के चलते ही बैंको ने लाखों करेंट अकाउंट बंद कर दिए हैं।
बैंकों ने बंद किए अकाउंट :
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा समय-समय पर बदले गए नियमों और जारी किए गए आदेशों को बैंकों को मानना पड़ता है। वहीं, RBI ने बैंकों के लिए बनाए गए नियमों में 1 अगस्त से कई बड़े बदलवा किए हैं। इन्हीं बदलावों के चलते देश के कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को लाखों करेंट अकाउंट बंद कर दिये हैं। बता दें, बैंकों ने यह अकाउंट RBI द्वारा जारी किए गए निर्देशों के चलते बंद किये हैं। RBI जरिए किये गए आदेश पर बैंकों द्वारा लिए गए फैसले से लाखों MSME और छोटे कारोबारियों को परेशानी उठाना पड़ रहा है।
RBI ने दिये निर्देश :
बताते चलें, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जिन निर्देशों पर बैंक ने अकाउंट ब्लॉक किए हैं। उन निर्देशों में RBI ने कहा है कि, 'बैंक उन कस्टमर्स के करंट अकाउंट अपने यहां नहीं खोले, जिन्होंने किसी दूसरे बैंक से लोन ले रखा है।' इसका सीधा मतलब यह है कि, रिजर्व बैंक बैंकों को ऐसे अकाउंट होल्डर्स को करंट अकाउंट नहीं खोलने का निर्देश दिया है जिन अकाउंट होल्डर्स पर किसी दूसरे बैंक द्वारा लोन लिया गया हो। ऐसे में बैंक इन ग्राहकों के कैश पर नजर रख सकेगा। बता दें, पिछले सालों में कई ऐसी शिकायतें सामने आई हैं कि, कुछ लोग एक बैंक से लोन ले कर दूसरे बैंकों में करेंट अकाउंट खोलकर फंड्स की धोखाधड़ी करते है। RBI ने यह आदेश इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के मकसद से जारी किए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।