महिलाओं और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों का समर्थन कर रहा बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ने की है बॉब महिला शक्ति बचत खाता व बॉब महिला पावर चालू खाता की पेशकश
बैंक आफ बड़ौदा के इन दोनों ही खातों में महिलाओं को मिलती हैं ज्यादा सुविधाएं
राज एक्सप्रेस। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को अपनी महिला खाताधारकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी (सीईओ) देबाब्रता चंद ने कहा इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, हमें महिलाओं और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों का समर्थन करने और विशेष रूप से डिजाइन की गई विभिन्न पेशकशों के साथ उनके वित्तीय सशक्तिकरण और स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक बनने की खुशी है।
इस अवसर पर बैंक ने महिला केंद्रित खाते जैसे कि बॉब महिला शक्ति बचत खाता और बॉब महिला पावर चालू खाता की पेशकश की है, जो महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं। बैंक आफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार बैंक का महिला बचत खाता, महिला सशक्तिकरण और महिला शक्ति को समर्थन देने का एक प्रयास है। आज ही बचत खाता खोलें और उच्च ब्याज दरों और कई अन्य लाभों का आनंद लें। एक बॉब महिला पावर चालू खाता महिला ग्राहकों को कई तरह के लाभ प्रदान करता है, जैसे कि निःशुल्क डेबिट कार्ड और एमपीओएस/पीओएस।
बैंक ने महिलाओं से आग्रह किया है कि हमारे साथ बॉब महिला पावर चालू खाता खोलें और डिजिटल बैंकिंग की सुविधा और बीसीएमएस, पीओएस, आईपीजी और भीम जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ उठाएं। इन लाभों में खुदरा ऋणों पर 25 आधार अंकों तक की रियायत (दोपहिया वाहन ऋण पर 0.25 प्रतिशत की रियायत, शिक्षा ऋण पर 0.15 प्रतिशत की रियायत और कार ऋण, गृह ऋण और बंधक ऋण पर 0.10 प्रतिशत की रियायत) शामिल है। इसके अतिरिक्त, बैंक ऑफ बरोडा ने अपने एक बयान में कहा है कि व्यक्तिगत ऋण सहित खुदरा ऋणों पर प्रसंस्करण शुल्क पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही वार्षिक सुरक्षित डिपॉजिट लॉकर शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ये सुविधाएं दोनों बॉब महिला शक्ति बचत खाता और बॉब महिला पावर चालू खाता पर लागू होती हैं, लेकिन बॉब महिला पावर चालू खाता के अधिक लाभ हैं। यह ऑफर 30 जून 2024 तक खोले गए खातों और 31 दिसंबर 2024 तक प्राप्त ऋण सुविधाओं पर उपलब्ध हैं, जो दोनों ऑफरों पर लागू होते हैं। बैंक ऑफ बरोडा के एमडी और सीईओ देबाब्रता चंद ने कहा बैंक महिलाओं और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों का समर्थन करने और महिलाओं को वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ाने में सहायक की भूमिका निभा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।