Bhagwan Buddha Social Media
व्यापार

Bank Holiday Today: बुद्ध पूर्णिमा के कारण कई राज्यों में आज बंद रहेंगे बैंक, जानिए इस माह कब-कब रहेगी छुट्टी

बुद्ध पूर्णिमा के कारण आज देश के कई राज्यों में बैंक बंद हैं, जबकि कुछ राज्यों में बैंकों में काजकाज हो रहा है। बैंक जाने के पहले छुट्टियों की सूची देख लें।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। बुद्ध पूर्णिमा के कारण आज देश के कई राज्यों में बैंकों की शाखाएं बंद हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार बैंकों में दो तरह की छुट्टियां होती हैं। कुछ गजटेड छुट्टी होती हैं, जो देश के सभी राज्यों में समान रूप से लागू होती हैं। जबकि, कुछ छुट्टियां स्थानीय हॉलिडे या अन्य वजहों से सिर्फ संबंधित राज्य में ही मिलती हैं। आज बुद्ध पूर्णिमा होने की वजह से कई राज्यों में अवकाश है जबकि कई राज्यों में आज के दिन अवकाश नहीं है। इस लिए बैंक जाने के पहले यह जरूर पुष्टि कर लें कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन आपके राज्य में बैंक बंद है या नहीं।

बुद्ध पूर्णिमा पर इन 12 राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

देश में आज 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहने रहेंगे। आज के दिन दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, बिहार, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। आज के दिन इन राज्यों में बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी। इन राज्यों में छुट्टी होने के बावजूद बैंक ग्राहक एटीएम सर्विस, कैश-डिपॉजिट और ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

मई में इन तिथियों को बंद रहेंगे बैंक

मई में शुक्रवार 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, असम, बिहार, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। 7 मई को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 9 मई मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 13 मई को दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अगले दिन 14 मई को रविवार का अवकाश रहेगा। 16 मई मंगलवार के दिन राज्य दिवस होने के कारण केवल सिक्किम राज्य की बैंकों में अवकाश रहेगा। 21 मई को रविवार होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 22 मई सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती है। इस दिन गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे। 24 मई बुधवार को काजी नजरुल इस्लाम की जयंती की वजह से त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। 27 मई को चौथा शनिवार पड़ेगा, इसलिए बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अगले दिन 28 मई को रविवार होने की वजह से कामकाज नहीं होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT