पंजाब, भारत। आजकल बैन अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई-नई सुविधाएं और शाखाएं शुरू करते हैं। इसी कड़ी में 'बंधन बैंक' (Bandhan Bank) ने मार्च 2023 के दौरान बैंक की 50 नई शाखाएं खोलने का ऐलान किया था। बैंक ने एक बयान जारी कर बताया था कि, वह यह शाखाएं देशभर में खोलने की योजना बना रही है। जिनमें से अधिकांश बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश में होंगी। वहीं, बंधन बैंक ने इन नई ब्रांच की शुरुआत पंजाब और हरियाणा क्षेत्र से की है। बैंक ने 5 नई शाखाएँ शुरू कर दी है।
बंधन बैंक ने शुरू की नई शाखाएँ :
दरअसल, बंधन बैंक (Bandhan Bank) के बैंकिंग आउटलेट्स की कुल संख्या 125 तक पहुँच गई है। जिसे बैंक और बढ़ाना चाहता है। इसी मकसद से बैंक अपनी और ब्रांच खोलने का मन बना चुका है। जिसकी घोषणा बैंक मार्च 2023 में कर चुका है। बता दें, बैंक के पास देश भर में 6,000 से अधिक बैंकिंग आउटलेट्स का एक सुदृढ़ नेटवर्क है। वहीं, इसे और मजबूत करने के उद्देश्य से बंधन बैंक ने पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में 5 नई शाखाएँ शुरू की हैं। जिससे लगभग 5 लाख ग्राहकों को सेवाएँ मिलेगी।
कहां - कहां शुरू हुई नई शाखाएँ :
बंधन बैंक ने पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में आज 5 नई शाखाएँ खोलने की घोषणा की। ये शाखाएँ पंजाब के फरीदकोट, बरनाला और मुक्तसर जिलों और हरियाणा के नूंह और महेंद्रगढ़ जिलों में शुरू की गई हैं। बंधन बैंक ने पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में इन नई शाखाओं की शुरुआत के साथ देशभर में 1480 शाखाओं की संख्या को पार कर लिया है। यदि सिर्फ पंजाब की बात करें, तो इसकी फरीदकोट शाखा सर्कुलर रोड पर स्थित है, बरनाला शाखा कॉलेज रोड पर स्थित है। जबकि मुक्तसर शाखा जी.टी. रोड, मलोट पर स्थित है। वहीं हरियाणा में नूंह शाखा दिल्ली-अलवर रोड पर स्थित है, जबकि, दूसरी शाखा महेंद्रगढ़ में शुरू की गई है। सभी शाखाओं का उद्घाटन स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायियों सहित बंधन बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
बैंक की योजना :
पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में बंधन बैंक के पास अब लगभग 5 लाख ग्राहकों और 125 बैंकिंग आउटलेट्स का सुदृढ़ नेटवर्क है। बैंक की योजना आने वाले समय में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 34 में अपना नेटवर्क फैलाने की है। वर्तमान समय में बैंक देश के 3 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान कर रहा है। यह बैंक सभी भारतीयों की विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।