Bandhan Bank Raj Express
व्यापार

बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'इंस्पायर' योजना शुरू की, एफडी पर दे रहा 8.35% ब्याज

बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक 'इंस्पायर' योजना शुरू की है। इस योजना में फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 8.35 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • 'इंस्पायर' योजना में स्वास्थ्य देखभाल के साथ अपग्रेडेड बैंकिंग का अनुभव भी मिलेगा।

  • 'वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों' अधिक ब्याज व दरवाजे पर बैंकिंग सुविधा देगा बंधन बैंक।

  • कोटक बैंक और डीसीबी बैंक ने भी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर में संशोधन किया।

राज एक्सप्रेस । निजी क्षेत्र के बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई योजना 'इंस्पायर' शुरू करने की घोषणा की है। बैंक ने इस योजना के तहत 500 दिन के सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना 8.35 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है। बंधन बैंक के अनुसार उसकी 'इंस्पायर' योजना में स्वास्थ्य देखभाल लाभ के साथ-साथ अपग्रेडेड बैंकिंग का अनुभव भी मिलेगा। बंधन बैंक के 'वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों' के लिए प्राथमिकता वाली ब्याज दरों, बैंकिंग सेवाओं और घर के दरवाजे पर बैंकिंग सुविधा जैसे लाभ उपलब्ध कराएगा।

अधिक उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता सबसे बड़ी जरूरतः सुजॉय रॉय

बंधन बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख सुजॉय रॉय ने कहा हमने अधिक उम्र में वित्तीय स्वतंत्रता की जरूरत को पहचान कर ही यह पहल की की है। बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए लाभ की यह पेशकश लेकर आया है। उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में बंधन बैंक को सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए अधिकृत किया है। आरबीआई की इस मंजूरी के बाद बंधन बैंक को देश भर में रेलवे के 17 क्षेत्रीय कार्यालयों, 8 उत्पादन इकाइयों में हर साल करीब 50,000 सेवानिवृत्त लोगों तक पहुंच प्रदान मिलेगी।

डीसीबी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर दे रहा 8.60 % ब्याज

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के बाद कोटक बैंक और डीसीबी बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम जमा के लिए अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है। डीसीबी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को 25-26 माह की एफडी के लिए 8.60 प्रतिशत की ब्याज दर देने की पेशकश की है। बैंक ने 13 दिसंबर 2023 को दरों में संशोधन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT