राज एक्सप्रेस। पिछले साल के दौरान कोरोना के चलते जब सभी संस्थाए बंद थीं। इस दौरान भी भारत के सभी बैंकों में निरंतर कार्य चलता रहा। इसी का नतीजा है कि बैंकों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं, अब भारत के प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक और जीवन बीमा निगम (LIC)-प्रवर्तित IDBI बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, दोनों ही बैंकों को इस दौरान मुनाफा हुआ है।
बंधन बैंक का मुनाफा :
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 36% बढ़कर 859 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि पिछले साल की सामान अवधि यानी तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 633 करोड़ रुपये रहा था। जबकि, चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 8,443 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। बैंक ने इस मामले में जानकारी देते हुए शेयर बाजार को बताया कि, 'अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में उसकी कुल आय 7.7% बढ़कर 2,837 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,625 करोड़ रुपये थी।
बंधन बैंक की ब्याज से आय और NPA :
आलोच्य तिमाही के दौरान बंधन बैंक की ब्याज से आय मामूली सी बढ़त दर्ज की गई है। बढ़कर 2,124.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,071.7 करोड़ रुपये थी। जबकि, समीक्षाहीन तिमाही में बंधन बैंक का NPA (सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) बढ़कर 10.81% पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले की सामान तिमाही में 1.1% था।
IDBI बैंक का मुनाफा :
जीवन बीमा निगम (LIC)-प्रवर्तित IDBI बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बैंक को दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ में 53% की बढ़त दर्ज हुई। इस बढ़त के बाद मुनाफा बढ़कर 578 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, बैंक को पिछले साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 378 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी देते हुए बयान जारी कर कहा कि, 'वर्ष 2020-21 की समान अवधि के 6,003.91 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय घटकर 5,772.86 करोड़ रुपये रह गई।'
IDBI बैंक का शुद्ध ब्याज आय :
आलोच्य तिमाही के दौरान IDBI बैंक की शुद्ध ब्याज आय 31% बढ़कर 2,383 करोड़ रुपये पर जा पहुंची, जो पिछले साल की सामान अवधि में 1,817 करोड़ रुपये थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।