R15 के इंजन के साथ Yamaha लांच करेगी नया X Force Scooter  Social Media
ऑटोमोबाइल

R15 के इंजन के साथ Yamaha लांच करेगी नया X Force Scooter

जापान की ऑटोमोबाइल की कंपनी Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अब एक नए स्कूटर की पेशकश की है। जिसमें वह अपनी लोकप्रिय बाइक R15 का इंजन देने वाली है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछला साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरा साबित हुआ था और पिछले साल की भरपाई के लिए ही इस साल कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी है। साथ ही कंपनियां कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अब एक नए स्कूटर की पेशकश की है। जिसमें वह अपनी लोकप्रिय बाइक R15 का इंजन देने वाली है।

कंपनी स्कूटर में देने वाली है R15 का इंजन :

अगर आप स्पोर्टी वाहन लवर है तो, यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि, जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Yamaha Motor India ने बुधवार को अपनी एक नए वाहन की पेशकश की है। इसे कंपनी X Force नाम से लांच करेगी। बता दें, यह कपंनी का एक स्कूटर है, लेकिन कंपनी इसमें R15 का इंजन देने वाली है। जो कि, 155 सीसी का होगा। कंपनी अपने इस मैक्सी-स्कूटर में R15 का इंजन देने जा रही है। Yamaha का यह X Force स्कूटर 155cc का होगा। कंपनी ने इस स्कूटर को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। इसलिए इसे काफी स्पोर्टी स्टाइल में बनाया है जो कि, देखने में भी काफी आकर्षित है।

X-Force के फीचर्स :

  • यामाहा का यह मैक्सी-स्कूटर X-Force भी Aerox 155 प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार किया गया है।

  • इसमें लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 155 cc इंजन VVA (वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन) इंजन है, जो 14.7bhp पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

  • X-Force का माइलेज भी Aerox 155 के बराबर ही मिलेगा।

  • इस स्कूटर में LED लाइटिंग दी गई है।

  • यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

  • उपयोगकर्ताओं अपने स्मार्टफोन को LCD क्लस्टर से कनेक्ट कर सकते हैं।

X-Force की कीमत :

बताते चलें, Yamaha कंपनी ने अपने इस X-Force स्कूटर को घरेलु मार्केट यानि जापान में JPY 3,96,000 यानी भारतीय करेंसी में 2.3 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में पेश किया है। हालांकि, कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, कंपनी इस स्कूटर को भारत में लांच करेगी या नहीं। हालांकि, उम्मीद ऐसी की जा रही है कि, कंपनी इसे भारत में लांच नहीं करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT