कौन सी गाड़ी लेना है बेहतर Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

कौन सी गाड़ी लेना है बेहतर, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक?

देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने कार चलाने वाले लोगों के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। हालांकि ऐसी स्थिति से बचने के लिए उनके सामने सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों का भी ऑप्शन खुला है।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब आसमान छूने लगी हैं। जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ रहा है। हालांकि लोगों के सामने सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल के ऑप्शन भी खुले हुए हैं। लेकिन किसी भी सेगमेंट की कार का चयन करना आसान नहीं होता, क्योंकि हर तरह के इंजन के साथ अलग फीचर्स होते हैं जो एक कार को दूसरे से अलग बनाते हैं। ऐसे में यदि आप भी नई कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि पेट्रोल, डीजल, सीएनजी या इलेक्ट्रिक में से आपके लिए कौनसी कार बेहतर है?

पेट्रोल कार :

नियमित इस्तेमाल और छोटी दूरी के लिए उपयोग हेतु पेट्रोल कार सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होती है। इन कारों का मेंटेनेंस भी काफी कम होता है, जिससे जेब पर अधिक जोर भी नहीं पड़ता। इसके पेट्रोल कार अन्य ईंधन के मुकाबले अधिक रफ़्तार जल्दी पकड़ लेती है।

डीजल कार :

यदि आप रोजाना कार का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको लंबी दूरी तय करना होती है तो आपके लिए डीजल कार सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, क्योंकि डीजल कार का माइलेज अच्छा होता है जो आपके लिए फायदेमंद है। हालांकि इन कारों से प्रदूषण भी अधिक होता है इसलिए आपके शहर के स्तर का भी ध्यान रखें।

CNG या LPG :

पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ने के बाद लोगों का ध्यान CNG या LPG की तरफ जा रहा है। क्योंकि ये कारें पेट्रोल और डीजल के मुकाबले माइलेज अच्छा देती हैं और साथ ही पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाती हैं। हालांकि इन कारों में इन्हें लगाने के बाद बूट स्पेस काफी कम रह जाता है जो एक बड़ी समस्या है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) :

CNG और LPG के बाद लोग EV को भी एक बेहतरीन विकल्प के रूप में देखने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि EV को चलाने में काफी कम खर्च आता है और ये सबके लिए किफायती साबित होती हैं। हालांकि चार्जिंग में लगने वाला समय और कारों की अधिक कीमत आम आदमी को इससे अब भी थोड़ा दूर किए हुए है।

आपके लिए क्या सही है?

सभी बातों को अगर ध्यान में रखा जाए तो शहर के भीतर और कम इस्तेमाल के लिए आप पेट्रोल, CNG, LPG या EV का चयन कर सकते हैं। लेकिन इसके पहले शहर में फ्यूल पंप और चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी ले लें।

वहीं यदि आप लंबी दूरी तय करते हैं तो आपके लिए डीजल कार एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। हालांकि देखा जाए तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी अधिक अंतर नहीं रह गया है, ऐसी स्थिति में आप अपने अनुसार कार चुन सकते हैं। लंबी दूरी के लिए CNG, LPG या EV का चयन करना थोड़ा मुश्किलों भरा हो सकता है, क्योंकि देश में फिलहाल हर जगह पर CNG, LPG के फ्यूल स्टेशन या EV के लिए चार्जिंग स्टेशन अवेलेबल नहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT