Thar vs Jimny : आजकल ऑफ़ रोडिंग का शौक अधिकतर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि उनका रुझान भी ऑफ़ रोडिंग कार्स की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इंडियन मार्केट की बात करें तो हमारे सामने महिंद्रा थार (Maindra Thar) और मारुति ज़िम्नी (Maruti Jimny) जैसी दो ऑफ रोड एसयूवी (Off Road SUV) मौजूद हैं, जो लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। वैसे तो ये दोनों ही कारें बहुत अच्छी हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों में इस बात को लेकर बहस छिड़ती रहती है कि इनमें से कौनसी कार ज्यादा अच्छी है। इसलिए आज हम आपके सामने इन दोनों कारों से जुड़ी कुछ जानकारी लेकर आए हैं जो आपको यह जानने में मदद करेंगी।
इंजन :
सबसे पहले अगर इंजन की बात करें तो महिंद्रा थार में आपको 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलता है, जो 4X4 और 4X2 व्हील ऑप्शन के साथ आता है। जबकि मारूति जिम्नी में हमें 1.5L डीजल पेट्रोल इंजन 4X4 व्हील ऑप्शन के साथ मिलता है।
साइज :
महिंद्रा थार की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1820mm और ऊंचाई 1850mm है। जबकि इसका ग्राउंड क्लियरेंस 226mm देखने को मिलता है। वहीं मारूति जिम्नी की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1720mm है। इसके साथ ही जिम्नी का ग्राउंड क्लियरेंस भी थार से कम 210mm ही है।
लाइट्स, स्क्रीन और एयरबैग :
महिंदा थार में हमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है, जबकि मारुति जिम्नी में इसका साइज़ 9 इंच दिया गया है। थार में आपको हैलोजन हैडलाइट्स दी जा रही हैं, जबकि इस जगह पर जिम्नी में एलईडी हैडलैंप और हेडलाइट वॉशर भी दिया जा रहा है। यही नहीं एयरबैग्स के मामले में भी जिम्नी थार से आगे है। क्योंकि थार में जहाँ केवल 2 एयरबैग हैं तो वहीं जिम्नी ने 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं।
कलर ऑप्शन और डोर :
महिंद्रा की थार में अब तक 6 कलर वेरिएंट देखने को मिल रहे थे, वहीं मारुति ने अपनी कार में 7 कलर ऑप्शन पेश किए हैं। इसके साथ ही थार में तीन दरवाजे हैं जबकि यहाँ आपको जिम्नी में पांच दरवाजे देखने को मिल रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।