ऑटोमोबाइल। यदि आप Hyundai की कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। पिछले साल काफी नुकसान उठाने के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार ही अपने नए-नए वाहनों की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में भारत की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने भी अब तक अपनी कई एक से एक कारें लांच की है या अपडेट करके रिलांच की है। वहीं, अब कंपनी Hyundai Venue के अपडेटेड मॉडल Hyundai Venue N Line को भारत में लांच कर दिया है। हालांकि, कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है।
Hyundai Venue के अपडेटेड मॉडल लांच :
दरअसल, आज दुनियाभर के साथ ही भारत में भी लोग SUV कारों को काफी पसंद कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद को मद्देनजर रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए कार लांच कर रही है,। इसी कड़ी में Hyundai कंपनी ने अपनी पुरानी Venue SUV के नए मॉडल Hyundai Venue N Line को लांच कर दिया है। यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें कंपनी ने इसके 2 वैरिएंट्स लांच किए हैं। पहला N6 और दूसरा N8 हैं। कंपनी ने इसे भारत में 12.16 लाख रुपये दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा है।
N6 वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.16 लाख रुपये
इसके टॉप एंड वैरिएंट यानी N8 की कीमत 13.15 लाख रुपये
Hyundai Venue N Line के फीचर्स :
यह 2022 Venue सब्कॉम्पैक्ट गाड़ी का स्पोर्टियर वैरिएंट है।
कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन में लांच किया है।
Hyundai Venue N Line की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1617 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है।
इसमें 2 बॉडी कलर और 3 डुअल टोन कलर शामिल हैं।
Hyundai Venue N Line में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1 लीटर का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया है। जो इंसका 998 सीसी का इंजन 6000 आरपीएम पर 120 PS का मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सखम है।
इसका इंजन 7-स्पीड DCT से लैस है।
नई कार में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए है।
इसके फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ McPherson Strut और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ कपल्ड Torsion Beam एक्सेल सस्पेंशन दिया गया है।
इसमें 214 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।