ऑटोमोबाइल। यदि आप आज ही TVS Motor कंपनी की कोई भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हो तो, रुक जाइए। क्योंकि, कंपनी ने अब अपनी एक नई बाइक लांच कर दी है। हालांकि, पहले ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि, कंपनी अपनी प्रोडक्शन-स्पेक जेपेलिन क्रूजर (Zeppelin cruiser) बाइक लांच करेगी, लेकिन कंपनी ने लांचिंग के साथ ही खुलासा करते हुए बताया है कि, कंपनी ने अपनी नई बाइक TVS Ronin नाम से लांच किया है।
TVS ने लांच की नई बाइक :
दरअसल, चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता कंपनी TVS ने भारत में अपनी एक नई बाइक लांच कर दी है। जिसे कंपनी ने रोनिन (TVS Ronin) नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस बाइक के कुल 3 वेरिएंट्स लांच किए है जो, ट्रिपल टोन डुअल चैनल- टीडी, डुअल-टोन सिंगल चैनल-डीएस और सिंगल-टोन सिंगल चैनल-एसएस है। इसके अलावा इन्हें 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, डेल्टा ब्लू, स्टैंगन्ज़ ब्लैक, मैग्मा रेड और लाइटिंग ब्लैक में लांच किया गया है। भारतीय बाज़ार में यह बाइक Yamaha FZ X और Honda CB350 RS जैसी बाइक्स को सीधी टक्कर देगी।
TVS Ronin की कीमतें
यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे है तो, जान लें कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये तय की है जो मॉडल्स के आधार पर बढ़ती है और बढ़ते हुए 1.70 लाख रुपये तक गई है। इसके मॉडल्स और उनकी कीमत कुछ इस प्रकार है -
TVS Ronin SS (Magma Red)- 1.49 लाख रुपये
TVS Ronin SS (Lighting Black)- 1.49 लाख रुपये
TVS Ronin DS (Delta Blue)- 1.56 लाख रुपये
TVS Ronin DS (Stargaze Black)- 1.56 लाख रुपये
TVS Ronin TD (Galactic Gery)- 1.68 लाख रुपये
TVS Ronin TD (Dawn Orange)- 1.70 लाख रुपये
TVS Ronin के फीचर्स :
TVS Ronin का साइड पैनल फ्लैट है और इसमें पीछे की तरफ ट्यूबलर ग्रैरेल के साथ सिंगल पीस सीट है।
इसके कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में ब्लैक-आउट इंजन, सिल्वर-कलर्ड टिप के साथ बड़ा साइड स्लंग एग्जॉस्ट, कर्व्ड फेंडर और एक्सपोज़्ड रियर सबफ़्रेम शामिल हैं।
इसमें सीट के ठीक नीचे एलईडी टेललैंप और एलईडी इंडिकेटर दिए गए हैं
इसमें गोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और TVS का स्मार्ट Xonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है, जो टूर मोड, राइड मोड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वॉयस एंड राइड असिस्ट की पेशकश करता है।
TVS Ronin में गोल LED हेडलैंप और टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक है, जो इसे रेट्रो लुक देता है।
नई TVS बाइक में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो डुअल-पर्पस टायर्स के साथ आते हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाएं तो, TVS Ronin में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
बाइक में सिंगल और डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है।
TVS Ronin में ABS दो मोड- अर्बन और रेन प्रदान करता है।
TVS Ronin में बिल्कुल नया 225.9cc एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 7,750rpm पर 20.2bhp (15.1kw) की पावर और 3750rpm पर 19.93Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।