TVS कंपनी 6 जुलाई को लांच करेगी नई बाइक, पहली क्रूजर बाइक की जताई जा रही सम्भावना  Social Media
ऑटोमोबाइल

TVS कंपनी 6 जुलाई को लांच करेगी नई बाइक, पहली क्रूजर बाइक की जताई जा रही सम्भावना

यदि आप आज ही TVS Motor कंपनी की कोई भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हो तो, रुक जाइए। क्योंकि, 6 जुलाई को कंपनी की एक नई बाइक लांच होने वाली है। जो कि, कंपनी की पहली क्रूजर बाइक हो सकती है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आप आज ही TVS Motor कंपनी की कोई भी बाइक खरीदने का मन बना रहे हो तो, रुक जाइए। क्योंकि, जल्द ही कंपनी की एक नई बाइक लांच होने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस बाइक को किस नाम से उतारेगी इसका भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह बाइक प्रोडक्शन-स्पेक जेपेलिन क्रूजर (Zeppelin cruiser) हो सकती है । कंपनी ने फिलहाल अपनी आने वाली इस मोटरसाइकिल की लांचिंग डेट की जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि, यह कंपनी के पोर्टफोलियो में की नई क्रूजर बाइक होगी।

TVS Motor लांच कर सकती क्रूजर बाइक :

बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor जल्द अपनी पहली क्रूजर बाइक भारत में लांच कर सकती है। जिसे कंपनी जेपेलिन क्रूजर (Zeppelin cruiser) नाम देगी। दरअसल, कंपनी के पोर्टफोलियो में किफायती बाइक हो या स्पोर्ट्स बाइक इस तरह की कई बाइक्स है, लेकिन अब तक कंपनी ने अपनी कोई भी क्रूजर बाइक लांच नहीं की है और दूसरी तरफ ऐसी खबर सुनने में आ रही है कि, TVS Motor अगले महीने यानी 6 जुलाई को एक बाइक लॉन्च करने वाली है। इसलिए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि, TVS Motor अब अपनी क्रूजर बाइक Zeppelin cruiser ही लांच करेगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक कोई साफ़ जानकारी नहीं दी है कि वह कौन सी बाइक लांच करेगी।

इस बाइक के लांच की है उम्मीद :

बता दें, अगर कंपनी अपनी प्रोडक्शन-स्पेक जेपेलिन क्रूजर (Zeppelin cruiser) बाइक ही लांच करती है तो इसके बारे में हलकी-फुलकी जानकारी कुछ इस प्रकार है कि, Zeppelin R कॉन्सेप्ट में लो-स्लंग क्रूजर फॉर्म फैक्टर दिए गए थे। इसमें स्पोर्टी लुक के लिए स्पोर्टियर फ्लैट हैंडलबार नजर आ सकता है। वहीं, इस बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेक्सागोनल हेड लाइट असेंबली भी मिलने की सम्भावना है। बता दें, कंपनी द्वारा इस बाइक को लांच करने की उम्मीद इसलिए की जा रही है, क्योंकि, कंपनी ने पहली बार अपनी इस बाइक को साल 2018 में पेश किया था और तब ही उसमें बताये गए ये सब फीचर्स देखने को मिले थे। इसके अलावा कंपनी ने इस साल यानी 2022 की शुरुआत में ‘Zeppelin R’ नाम को पेटेंट भी कराया था।

गौरतलब है कि, साल 2018 में देखा गया मॉडल कॉन्सेप्ट मॉडल था। इसलिए कंपनी इस बाइक में कई तरह के बदलाव कर सकती है। उस समय इसमें सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट भी देखी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT