राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन में हर किसी की जिंदगी जैसे ठहर सी गई है। हालांकि कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचने का सबसे सही तरीका घर पर ठहरे रहना ही है। लॉकडाउन की वजह से लोग कही आना जाना नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण अधिकांश लोगों की गाड़ियां भी घर पर ही खड़ी हैं। वहीं कई राज्य भी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, अगर ऐसा होता है तो गाड़ियां और लंबे समय तक घर पर ही कैद रह सकती हैं। ऐसे में अपनी गाड़ियों की देखभाल करें इन कुछ आसान के टिप्स के साथ।
कार के रखरखाव के लिए कुछ टिप्स :
लॉकडाउन में अपने साथ ही गाड़ियों की देखभाल भी बेहद जरूरी है। नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि लॉकडाउन खुलते ही आपको अपनी गाड़ी पहले सर्विस सेंटर लेके जानी पड़े।
हैंडब्रेक तत्काल हटा दें :
सबसे पहले जिन लोगों ने अपनी गाड़ियों में हैंडब्रेक लगा रखा है, उसे तत्काल हटा दें। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर गाड़ी 10-15 दिन से ज्यादा खड़ी रहती है तो उसके ब्रेक पैड जाम होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। क्योंकि अगर हैंडब्रेक पैड से चिपक गए तो फिर उन्हें बदलना ही पड़ता है। एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसी स्थिति में गियर डाल दें या फिर गाड़ी को पार्किंग मोड में खड़ा करके रखे। सबसे बेहतर तरीका है कि कार के चक्के को लॉक कर दें।
गाड़ी में खाने का सामान न छोड़े :
गाड़ी के अंदर भूल से भी कोई खाने का कोई सामान नहीं छोड़े । यदि सामान है कार में रह जाता है तो, उसमें फंगस लग जाएगी और चूहों के आने की भी संभावना बढ़ जाएगी। चूहों के आने से डैशबोर्ड भी खराब हो सकता है।
कार कवर करके रखें :
कोशिश करें कि, कार को कवर करके ही रखें। क्योंकि, धूल से गाड़ी की शाइनिंग जाने का डर बना रहता है। इसके अलावा धूप में रखने की गलती करें। धूप से कार के पेंट पर असर पड़ सकता है और कार का कलर ख़राब हो सकता है।
टायर आगे-पीछे भी करते रहें :
कार को अपनी जगह से थोड़ा हल्का फुल्का टायर आगे-पीछे भी करते रहें। क्योंकि अकसर देखने में आता है कि लोग कार को एक जगह पार्क करके भूल जाने से टायर के फ्लैट होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही हवा का प्रेशर भी चेक करना चाहिए।
तेल की टंकी रखें फुल :
लंबे समय तक गाड़ी खड़ी है तो, तेल की टंकी को भी फुल करके रखना चाहिए। खाली टंकी में हवा भरने के साथ-साथ जंग लगने की भी संभावना बनी रहती है।
स्टार्ट जरूर करें :
इस समय लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहन नहीं चल रहे हैं गाड़ियां खड़ी हैं। इसलिए हर तीसरे दिन एक बार अपनी गाड़ी को जरूर दो से तीन मिनट के लिए स्टार्ट कर देना चाहिए। इससे उसकी बैटरी सुरक्षित रहती है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है। कभी-कभी बैटरी की प्लेट के खराब होने की संभावना रहती है। स्टार्ट कर देने पर पूरी कार का सिस्टम एक्टिव हो जाता है। ऐसी चलाने पर ब्लोअर जरूर चलाएं, जिससे धूल मिट्टी बाहर निकल जाए।
बैटरी का तार निकाल दें ?
आप अपनी कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए कार के बोनट को खोलकर, उसके टर्मिनल को ढीला करके बैटरी का कनेक्शन हटाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपको कार का इस्तेमाल करना पड़ गया, तो इस तार को फिर से जोड़ना पड़ेगा, लेकिन ऐसा बार-बार करने से बैटरी और तार के कनेक्शन की फिटिंग ढीली हो सकती है।
गाड़ी को 15 मिनट तक स्टार्ट करें :
आपको अपनी गाड़ी को करीब 15 मिनट तक स्टार्ट कर के रखना चाहिए। बैटरी सही रखने के लिए एक महीने में कम से कम एक बार ऐसा जरूर करें। गाड़ी को स्टार्ट करके इसकी हैड लाइट्स को भी करीब 30 मिनट तक ऑन रखें। ऐसा भी करीब एक महीने में एक बार जरूर करें। वहीं, गाड़ी के हैंडब्रेक को हटाकर इसकी जगह टायर स्टॉपर को लगा सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।