6 लाख से भी कम की यह कार बनी सबकी पहली पसंद Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

6 लाख से भी कम की यह कार बनी सबकी पहली पसंद, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

मारुति सुजुकी स्विफ्ट मार्च महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत, बिक्री और फीचर्स के बारे में।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। आज के समय में अपनी कार होना हर किसी का सपना बना गया है। आम आदमी की इसी सोच को देखते हुए कंपनियां भी कम कीमत में अच्छी कारें बनाकर बाजार में पेश कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी कार लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत कम है लेकिन इसके फीचर्स बेहद कमाल के हैं। इस कार का नाम है मारुति सुजुकी स्विफ्ट। यह कार मार्च महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत, बिक्री और फीचर्स के बारे में।

कितनी यूनिट्स बिकी?

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक हैचबैक सेगमेंट की कार है। अपने डिजाईन और कम्फर्ट के चलते यह कार सबकी पसंदीदा कार बन चुकी है। बात अगर बीते महीने की करें, तो मार्च महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। इस महीने में कुल 17559 लोगों ने इस कार को खरीदा है। जबकि पीछे साल इसी महीने में कुल 13623 यूनिट्स बेची गई थीं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स :

अब अगर इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 1197cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 88.5 bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है। कार ऑटोमेटिक और मैनूअल दोनों ऑप्शन में अवेलेबल है। इसके अलावा इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्मार्ट के, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

कितनी है इस कार की कीमत?

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपए रखी गई है। यह दिल्ली की एक्स शोरूम प्राइस है। इसके बाद कार के दूसरे वैरिएंट की बात करें इनकी कीमत 9.03 लाख रुपए तक जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT