राज एक्सप्रेस। भारतीय बाजार में नई कारों का क्रेज तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। लोग एक कार के लॉन्च होने के बाद अगली कार में इंतजार में लग जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी कोई कार लेने का मन बना रहे हैं। तो जुलाई माह में आपका यह सपना पूरा हो सकता है। दरअसल जुलाई के दौरान कई कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में नए ग्राहकों और कार कपनियों दोनों के लिए यह महीना बेहद खास होने वाला है। चलिए जानते हैं उन कारों के बारे में जो इस महीने लॉन्च होने जा रही हैं।
मर्सिडीज की कारें लग्जरी कार सेगमेंट के लिए जानी जाती हैं। अपनी इस बात को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कंपनी मर्सिडीज, बेंज जीएलसी को लॉन्च कार्नर की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कार के स्टाइल, टेक्नोलॉजी और स्पेस में कंपनी ने कई बड़े बदलावों को अंजाम दिया है, इसके साथ ही इस कार में हमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन भी मिलने वाले हैं।
अपनी बेहतरीन कारों के लिए जानी जाने वाली हुंडई आगामी 10 जुलाई को अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि यह कार एक एंट्री लेवल एसयूवी के तौर पर मार्केट में अपने कदम जमा सकती है। इस कार में कंपनी पेट्रोल इंजन दे रही है, जो सीएनजी ऑप्शन के साथ आएगा। इसके अलावा कार में डैशकैम, सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार i20 को कंपनी एक नए रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है। कार में पहले की बजाय कुछ और एडवांस्ड फीचर्स और टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपनी इस कार को एक्सटर के बाद भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। लोगों को i20 फेसलिस्ट का बेसब्री से इंतजार है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।