हाइलाइट्स :
देश की सबसे सस्ती डीजल कार है टाटा कंपनी की
मार्केट में कई कलर्स में उपलब्ध है Tata की Tiago
यह है 5 लाख के आसपास की कीमत में मिलने वाली कार
राज एक्सप्रेस। ठंड के इस मौसम में हर किसी का मन खुद कार में बैठ कर लांग ड्राइव पर जाने का करता है, लेकिन कई बार बजट न होने के कारण लोग इस छोटे से सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब भारत की बहुचर्चित कंपनी टाटा (TATA) करेगी अपनी मार्केट में उपलब्ध Tiago कार के साथ आपका ये सपना पूरा। दरअसल, टाटा की यह कार देश की सबसे सस्ती डीजल से चलने वाली कार है। जानकारी के लिए बता दें, मार्केट में डीजल की कीमत पट्रोल से कुछ सस्ती होती है।
Tata Tiago के फीचर्स :
यदि देश की सबसे सस्ती कार Tata की Tiago के फीचर्स की बात करें तो, इसमें इस्तेमाल हुआ इसका इंजन इसे काफी खास बनाता है जो, 1047cc का 3 सिलेंडर का डीजल वाला है। यह इंजन 4000 Rpm पर 70 Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इस डीजल इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस रखा है। इसका इंजन 27.28 km का माइलेज देने की क्षमता रखता है। वहीं इसे कंट्रोल करने के लिए इस के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है।
Tata Tiago का सस्पेंशन और डाइमेंशन :
इसके सस्पेंशन की बात करें तो, इस के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन दिया हुआ है, वहीं रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन दिया है। यह एक 5 सीटर कार है, जिसके मार्केट में लाल, नीले और सिल्वर जैसे कई कलर उपलब्ध हैं। वहीं इसके डाइमेंशन पर एक नज़र डालें तो, इस कार लंबाई 3746mm, चौड़ाई 1647mm, ऊंचाई 1535mm है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 2400mm, व्हीलबेस 170mm, बूट स्पेस 242 लीटर, कर्ब वेट 1030-1080 किलो और फ्यूल टैंक 35 लीटर का है।
Tata Tiago की कीमत :
Tata Tiago भारतीय बाजार में मिलने वाली एक बहुत ही सस्ती और किफायती डीजल कार है। कंपनी ने इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.44 लाख रुपये के आसपास रखी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।