Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन का नया मॉडल Nexon EV Prime हुआ लांच Social Media
ऑटोमोबाइल

Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन का नया मॉडल Nexon EV Prime हुआ लांच

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने इलेक्ट्रिक SUV 'नैक्सॉन ईवी' (Nexon EV) की लोकप्रियता को मद्देनजर रखते हुए इसका अपग्रेड वर्जन मार्केट में उतार दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • Tata Motors ने किये Nexon में कई बदलाव

  • अपडेट कर लांच किया नया मॉडल

  • नए मॉडल को दिया Nexon EV Prime नाम

ऑटोमोबाइल। आज विदेश के साथ ही भारत के लोगों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। भारत में बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ समय से भारत की मौजूदा वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नई कंपनियों ने भी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए है। जिसके चलते देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में कॉम्पटीशन काफी बढ़ गया है। इसके बाद भी पिछले महीनों के दौरान देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors की Tata Nexon EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेट्रिक कार बन गई थी। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक SUV 'नैक्सॉन ईवी' (Nexon EV) का अपग्रेड वर्जन मार्केट में उतार दिया है।

Nexon EV का अपग्रेड वर्जन :

दरअसल, देश में लगातार बढ़ रही प्रतिस्पर्धा के चलते आज ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं। इसी के चलते Tata Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच किया था, जिसे मार्केट में काफी अधिक लोकप्रियता मिली थी। इसी के चलते अब कंपनी Tata Nexon EV को अपग्रेड करके मार्केट में Nexon EV Prime (नेक्सॉन ईवी प्राइम) नाम से लांच कर दिया है। इसे कंपनी ने आज 12 जुलाई को मार्केट में उतारा है। अब तक इस कार के बहुत सारे टीजर और इमेज सामने आ चुके हैं, जिससे लोग काफी उत्साहित है।

Nexon EV Prime की कीमत :

यदि आप Tata Motors की यह नई Tata Nexon EV Prime (नेक्सॉन ईवी प्राइम) खरीदने का मन बना रहे हैं तो, जान लें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये तय की है। हालांकि, मॉडल्स के हिसाब से टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये तक तय की है। इसके अलावा कंपनी ने वैरिएंट्स के आधार पर जो कीमत तय की है। वो कुछ इस प्रकार है।

  • Tata Nexon EV Prime XM+(S) (पेट्रोल, मैनुअल) की कीमत 9.75 लाख

  • Tata Nexon EV Prime XMA+(S) (पेट्रोल, ऑटोमैटिक) की कीमत 10.40 लाख

  • Tata Nexon EV Prime XM+ (S) (डीजल, मैनुअल) की कीमत 11.05 लाख

  • Tata Nexon EV Prime XMA+ (S) (डीजल, ऑटोमैटिक) की कीमत 11.70 लाख

Nexon EV Prime के फीचर्स :

  • यह Tata Motors का सब-4-मीटर एसयूवी Nexon का नया वैरिएंट XM+(S) है।

  • Tata Nexon XM+(S) वैरिएंट कई कलर ऑप्शन जैसे कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन कलर में लांच की गई है।

  • इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-ड्राइव मोड, 12 वी रियर पावर सॉकेट और शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स मिलते हैं।

  • इस नई Tata Nexon EV Prime में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल का ऑप्शन दिया गया है।

  • इसे एक स्वचालित (AMT) या एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

  • नई Nexon XM+(S) वैरिएंट को शामिल करने के साथ, Tata अब Nexon SUV के कुल 62 वैरिएंट पेश करती है जिसमें 33 पेट्रोल और 29 डीजल ट्रिम शामिल हैं।

Tata Motors के वाइस प्रेसिडेंट का कहना :

Tata Motors पैसेंजर व्हीकल्स के सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने कहा, "हम नेक्सन ब्रांड के साथ अपने उपभोक्ताओं की निरंतर आत्मीयता को देखने के लिए उत्साहित हैं। देश में नेक्सन की बिक्री में बढ़ोत्तरी इसकी अपार लोकप्रियता, मान्यता और ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ देने के हमारे वादे का समर्थन करती है। सड़क पर 3,50,000 से ज्यादा Nexon के साथ, इसने सफलतापूर्वक भारत में नंबर वन एसयूवी के रूप में अपनी जगह बना ली है। और निस्संदेह सुरक्षा के प्रति टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता की ध्वजवाहक रही है, जो हमारे अन्य सेगमेंट के उत्पादों के लिए मार्ग प्रशस्त करती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT