हाइलाइट्स :
टाटा मोटर्स ने मुंबई में अपनी पहली ईलेक्ट्रिक SUV पेश की
नई ईलेक्ट्रिक SUV का नाम Nexon EV है।
कंपनी ने इस SUV के तीन वेरिएंट पेश किये
तीनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं अलग-अलग आकर्षक फीचर्स
राज एक्सप्रेस। भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटर वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश कर दी है। दरअसल टाटा कंपनी ने जो नई कार शोकेस की है वो उस ही की कॉम्पैक्ट SUV कार Nexon का ईलेक्ट्रिक वेरिएंट है। कंपनी ने इसे Nexon EV के नाम से मुंबई में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। हालांकि इस कार की पेशकश पहले17 दिसंबर को होने वाली थी लेकिन किसी कारण वश नहीं हो सकी। कंपनी इस कार को साल 2020 की शुरुआत में ही लॉन्च करेगी।
Nexon EV के फीचर्स :
Nexon EV एक आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है, यह अपने आप में ही इस कार की सबसे बड़ी क्वालिटी है।
इस कार में नई Ziptron टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है।
यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 4.6 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जा सकती है।
यह कर एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। (Modified Indian Driving Cycle के अनुसार)
नोट : इस Altroz EV के अलग-अलग वेरिएंट्स में अलग-अलग फीचर्स उपलब्ध हैं, आप उनके फीचर्स के आधार पर SUV का चुनाव कर सकते हो।
Nexon EV की मोटर :
कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक SUV में 30.2kWh lithium-ion बैटरी दी है और एक खास बात यह है कि, कंपनी इस बैटरी और मोटर पर 8 साल/1,60,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इस SUV में लगी 95kW की इलेक्ट्रिक मोटर 129hp की पावर और 245Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे मात्र एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा यदि आप DC fast charger की मदद से इसे चार्ज करेंगे तो यह सिर्फ एक घंटे में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाएगी। वहीं यदि आप इसे चार्ज करने में 15A AC charger का इस्तेमाल करेंगे तो, इसे फुल चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय लगेगा। इसकी मोटर को लेकर कंपनी ने बताया कि, टेस्टिंग के दौरान इसे 10 लाख किलोमीटर चलाया गया था।
Nexon EV की कीमत और प्रीबुकिंग :
टाटा मोटर्स कंपनी ने Nexon EV की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 15 से 17 लाख रुपए के अन्दर रखी है, जो ग्राहक इस कार को खरीदने का इच्छुक हैं वो इस कार की प्रीबुकिंग 20 दिसंबर से कर सकेंगे। ग्राहक इस कार को कुछ पैसे दे कर प्रीबुकिंग कर सकता है यदि किसी कारण से वो इस कार को खरीदना नहीं चाहे तो यह पैसे कंपनी द्वारा लौटा दिए जाएंगे।
Nexon EV के कुल वेरिएंट्स :
कंपनी ने अपनी पहली SUV Nexon EV को तीन वेरिएंट XM, XZ+ और XZ+ LUX में पेश किया है। जिनकी अलग-अलग खासियत है।
XM वेरिएंट :
कंपनी ने इसके XM वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मोटर के लिए ड्राइव मोड्स, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं।
XZ+ वेरिएंट :
इसके XZ+ वेरिएंट में डुअल टोन कलर ऑप्शंस, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और लेदर-रैप्ड स्टियरिंग उपलब्ध है।
टॉप मॉडल XM और XZ+ वेरिएंट :
XM और XZ+ इस कार के टॉप मॉडल है और इन वेरिएंट में अन्य सभी मॉडल्स के फीचर्स तो दिए ही गए हैं साथ में अलग से सनरूफ, leatherette सीट्स, ऑटोमैटिक वाइपर और हेडलाइट्स फीचर्स दिए गए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।