Suzuki Motorcycle India ने चुपचाप बंद कर दी भारत में Intruder cruiser की बिक्री Social Media
ऑटोमोबाइल

Suzuki Motorcycle India ने चुपचाप बंद कर दी भारत में Intruder cruiser की बिक्री

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार Suzuki Motorcycle India ने भारत में अपनी बहुत ज्यादा लोकप्रिय क्रूजर बाइक Intruder cruiser की बिक्री चुपचाप बंद कर दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। यदि आपके पास सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) की इंट्रूडर क्रूजर मोटरसाइकिल (Intruder cruiser) बाइक हो तो, हो जायें सतर्क, क्योंकि कंपनी ने चुपचाप मार्केट में इस बाइक की बिक्री बंद कर दी है। जी हां, आपको यह खबर सुनकर हैरानी हो रही होगी परन्तु यह सच है कि, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार Suzuki Motorcycle India ने अपनी बहुत ज्यादा लोकप्रिय क्रूजर बाइक Intruder cruiser की बिक्री चुपचाप बंद कर दी है।

भारत में Intruder cruiser की बिक्री बंद :

यदि आप Suzuki Motorcycle India की इंट्रूडर क्रूजर (Intruder cruiser) बाइक खरीदने का मन बना रहे थे तो, जान लें अब आप इसे नहीं खरीद पाएंगे। क्योंकि, कंपनी ने भारत में इस बाइक की बिक्री बंद कर दी है। हालांकि, इस बात की कोई स्पष्ट जानकारी कंपनी ने नहीं दी है, लेकिन अब कंपनी ने इस बाइक को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि, अब ये भारत में नहीं मिलेगी। चूँकि, यह एक महंगी बाइक है जिसके चलते इस बाइक को भारत में ज्यादा ग्राहक नहीं मिल सके और इस बाइक की बहुत कम यूनिट्स की ही बिक्री हुई। कम बिक्री के चलते ही कंपनी को इसकी बिक्री बंद करने का फैसला लेना पड़ा।

कंपनी ने पहले भी दिए थे संकेत :

बताते चलें, Suzuki Motorcycle India ने पहले भी कुछ इस तरह के संकेत दिए थे कि, चिप की कमी के चलते बाइक का निर्माण नहीं किया जा रहा है और निर्माण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। हालांकि, कंपनी द्वारा स्पष्ट जानकारी न देने के कारण ऐसा भी माना जा रहा है कि, कंपनी वी-स्टॉर्म एसएक्स 250 (V-Storm SX 250) जैसे नए मॉडलों को भारत में उतारने के लिए पहले उसके लिए जगह बना रही है। इसी के तहत कंपनी ने Suzuki Intruder की बिक्री बंद कर दी है।

Suzuki Intruder की लांचिंग :

बताते चलें, Suzuki Motorcycle India ने ने अपनी इस क्रूजर बाइक Suzuki Intruder को साल 2017 में भारत में लांच किया था। अपनी लांचिंग के समय से ही इस बाइक ने अपने सेगमेंट में एक तरफा राज किया था। इस बाइक को पहले से टेस्टेड Gixxer प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था और इसमें रोडस्टर के समान इंजन दिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT