ऑटोमोबाइल। पिछले साल ऑटोमोबाइल कंपनियां का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद इस साल लगभग सभी कंपनियां एक से एक वाहन लांच कर रही है या तो अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रही हैं। यदि आप महंगी गाड़ी खरीदने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी 'स्कोडा ऑटो' (Skoda) ने अपनी आल न्यू मिडसाइज सेडान 'Slavia' की पेशकश की है।
Skoda ने पेश की मिड-साइज सेडान :
यदि आप मिडसाइज सेडान खरीदने के मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि, चेक रिपब्लिक की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ' Skoda ने अपनी नई मिड-साइज़ (मीडियम आकार की) सेडान 'Skoda Slavia' की पेशकश की है। जो कि, कंपनी की नई मिड-साइज सेडान है। यह मार्केट में मौजूद अन्य सेडान की तुलना में काफी आकर्षक है और इसे पैनी स्टाइल में तैयार किया गया है है। कंपनी ने इस नई सेडान को स्लाविया युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके कई फीचर्स की जानकारी भी दी है, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। बता दें, कंपनी ने इस नई सेडान की बुकिंग शुरू कर दी है।
Slavia के फीचर्स :
कंपनी ने इस सेडान को नए जमाने के स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया है।
कार को स्कोडा की ट्रेडमार्क बटरफ्लाय ग्रिल के साथ क्रोम स्लैट्स और बोनट के साथ पेश किया गया है।
इस कार में पतले एल-शेप LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ जुड़े हुए LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और सी-आकार के LED टेललाइट दिए गए है।
सेडान की पूरी बॉडी पर अच्छी दिखने वाली लाइन्स दी गई हैं।
इस कार में दो-रंगों वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इस सेडान को कूपे स्टाइल के आधार पर बनाया गया है।
केबिन की बात करें तो, नई स्कोडा में स्लाविया को दो स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें आपको 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Slavia को पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर पर तैयार किया गया है जो डिजिटल कॉकपिट के साथ आता है।
केबिन को दो रंगों वाली प्रिमियम थीम दी गई है।
कार के पिछले हिस्से में एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग के अलावा डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर्स मिले हैं।
नई सेडान में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग्स, ISOFIX, TPMS, हिल होल्ड कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ESC जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Slavia का व्हीलबेस 99 मिमी लंबा है।
नई Slavia मिड साइज सेडान की लंबाई 4541 मिमी, ऊंचाई 1487 मिमी और चौड़ाई 1750 मिमी है।
वेरिएंट्स, टक्कर और कलर :
Skoda कंपनी ने Slavia के कुल 3 वेरिएंट्स लांच किए है। इनमें ऐक्टिव, एंबिशन और स्टाइल के नाम शामिल हैं। साथ ही इस कार को 5 अलग-अलग कलर में पेश किया गया है। जिसमें किस्टल ब्लू कलर भी शामिल है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद यह सेडान Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna और Honda Cit जैसी कारों को सीधी टक्कर देगी।
Slavia का इंजन :
नई मिड साइज सेडान Slavia के इंजन की बात करें तो, इसका इंजन MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है साथ ही यह 1.0-लीटर का TSI पेट्रोल और 1.5-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन हैं। यह इंजन 113 Bhp की पॉवर और 175 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसके मॉडल में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा जो 150Bhp की पॉवर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ मिलेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।