Royal Enfield कर रही इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की तैयारी Social Media
ऑटोमोबाइल

Royal Enfield कर रही इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की तैयारी, अगले साल तक मार्केट में उतार सकती पहली बाइक

बहुचर्चित हेवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच की तैयारियां पूरी कर चुकी है। इस खबर की पुष्टि Royal Enfield कंपनी ने खुद की।

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। जब भी हैवी बाईक का नाम आता है तो सबसे पहला नाम बुलेट का ही लिया जाता है। इतना ही नहीं युवाओं की पहली पसंद के तौर पर भी बुलेट बाइक को ही देखा जाता है। यदि आप भी बुलेट लवर हैं या है तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। ज़रा सोचिए, बुलेट बाइक इलेक्ट्रिक अवतार में मिलने लगे तो यह सोने पर सुहागा जैसा लगेगा। हालांकि, ऐसा जल्द ही होगा क्योंकि, बहुचर्चित हेवी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच की तैयारियां पूरी कर चुकी है। इस खबर की पुष्टि Royal Enfield कंपनी ने खुद की।

Royal Enfield कर रही इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च की तैयारी :

दरअसल, आज भारत सहित पूरी दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है। जिसके कारण न केवल ग्राहकों ने बल्कि कंपनियों ने भी जोरों-शोरों से इलेक्ट्रिक वाहन का रुख किया है। अब तक कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नॉर्मल बाइक्स के इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च कर चुकी हैं। इनसभी की राह चलकर Royal Enfield भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में कदम रखने का मन बना चुकी है। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि, वह अपनी कौनसी बाइक्स को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारेगी।

कंपनी कर सकती निवेश :

इस ममले में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो Royal Enfield अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का काम लगभग पूरा कर चुकी है। इन बाइक्स के लिए कंपनी अगले कुछ सालों में एक से डेढ़ हजार करोड़ रुपये तक का निवेश भी कर सकती है। खबर तो यह भी है कि, Royal Enfield बीते काफी समय से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। कंपनी के इस प्रोटोटाइप वर्जन को पूरा होने में यह साल और लग सकता है। कंपनी ने बताया है कि, उसके प्रोटोटाइप वर्जन के तैयार होते ही कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन को अगले साल तक मार्केट में उतार सकती है। इसके अलावा कंपनी अपनी इस नई और पहली इलेक्ट्रिक बाइक को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है।

बाइक में मिल सकता 96 वोल्ट का सिस्टम :

कंपनी के सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को एकदम नए एल प्लेटफॉर्म पर बना रही है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया है। हालांकि, इस मामले में लगातार मीडिया में कोई जानकारी चल ही रही है। अगर उनकी मानें तो, कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक में 96 वोल्ट का सिस्टम दे सकती है। जिससे इसे पेट्रोल बाइक की तरह ही पावर मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT