Tata Tiago EV Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

कल खत्म हो जाएगा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक और एक पैर से चलने वाली कार का इंतज़ार

Tata Motors ने एक नई कार लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी इस कार को कल लांच करने वाली है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि, यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। अब जब सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ चुकी हैं तो, कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करने में लगी हुई है। पिछले सालों के दौरान कई तरह की कारें आपने देखी होंगी। चाहे वो उड़ने वाली ही कार क्यों न थी। इसके अलावा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज पहले से ही काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते सबसे ज्यादा लोकप्रियता Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने एक नई कार लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी इस कार को कल लांच करने वाली है। सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि, यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।

कल लांच होगी नई कार :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनीयों ने खुद को पटरी पर लाने के लिए कई तरह के रास्ते अपनाएं। कभी नई कारें लांच की तो कभी किसी पुरानी ही कार को अपडेट कर रिलांच कर दिया। कई कंपनियां इलेक्ट्रिक सेक्टर में भी उतर आई हैं। यह रास्ता भी कंपनियों के लिए काफी कारगर साबित हुआ है। इसी कड़ी में कंपनी कल यानी 28 सितंबर को क्रूज कंट्रोल और वन पैडल ड्राइव टेक्नोलॉजी (one pedal drive) जैसे फीचर्स वाली नई कार लांच करने वाली है। हालांकि, यह कार मार्केट में मौजूद टाटा टियागो EV (Tata Tiago EV) का अपडेट वर्जन होगा। जो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) के तौर पर लांच की जाएगी। हालांकि, अभी कंपनी ने इसको लांच करने के समय की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह कल मार्केट में उतार दी जाएगी।

नई Tata Tiago EV के फीचर्स :

बताते चलें, कंपनी ने लांच की जानकारी के साथ ही इसमें मौजूद फीचर्स की जानकारी भी दी है। इसमें फीचर्स की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार होंगे -

  • Tata Tiago EV में क्रूज कंट्रोल और वन पैडल ड्राइव टेक्नोलॉजी (one pedal drive) जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।

  • ये एक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाली कार होगी।

  • इस Tiago EV में पहले की तरह ही 26kWh लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया जा सकता है।

  • ये DC फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी।

  • यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

कंपनी ने बताया :

Tata Motors ने बताया कि टियागो ईवी में one pedal drive, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। यह गाड़ी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करेगी। जिसके जरिए यह लगभग एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT