हाइलाइट्स :
Jawa कंपनी ने लांच की नई बाइक
कंपनी नई बाइक की बुकिंग जनवरी 2020 से शुरू करेगी
अप्रैल 2020 के बाद ही होगी बिक्री
Harley Davidson को टक्कर देगी ये नई बाइक
राज एक्सप्रेस। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Jawa ने Jawa Perak नाम की एक नई बेहतरीन बाइक लांच की है, जिसे कंपनी ने ऑटोमोबाईल मार्केट में जानी मानी बाईक Harley Davidson को टक्कर देने ले लिए उतारा है, हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक की बिक्री शुरू नहीं की है। कंपनी की इस नई बाइक को लेने के इच्छुक लोग इस बाइक की बुकिंग जनवरी 2020 से कर सकते है। बुकिंग होने के बाद कंपनी इस बाइक की बिक्री अप्रैल 2020 के बाद ही चालू करेगी।
कीमत और फीचर्स :
नई Jawa Perak बाइक BS-6 इंजन बेस्ड है।
बाइक में डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।
आगे और पीछे के व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इसमें फ्रंट व्हील 18 इंच और पिछला व्हील 17 इंच का दिया गया है।
दोनों ही पिरेली के रिअर व्हील्स हैं।
इस बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फॉर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
बाइक को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लेस रखा गया है।
कंपनी ने Perak बाइक में कैंटीलीवर सीट, टेन लेदर में बॉबर स्टाइल सिंगल सीट, हैंडल बार पर रिअर मिरर, नए स्विंगऑर्म और राउंड शेप हैलोजेन हेडलैंप जैसे फीचर दिए हैं।
Jawa कंपनी की Perak बाइक अपनी ही कंपनी की अन्य बाइक के मुकाबले ज्यादा लंबी है।
इस बाइक का लुक Harley Davidson से काफी मिलता जुलता है।
इसे सिंगल सीट वाली बाइक की श्रेणी में रखा जाता है।
Jawa Perak का इंजन :
Perak के इंजन की बात करें तो, इस बाइक में कंपनी ने 334 सीसी का DOHC और 4 वॉल्व लिक्विड कूल्ड वाला इंजन दिया है। इस इंजन में 30 Bhp की पावर और 31 NM टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। साथ ही इस बाइक का इंजन 35 KM प्रति लीटर का माइलेज देगी।
Jawa Perak का कितनी :
Jawa कंपनी ने Perak बाइक को यंगस्टर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है, कंपनी ने Jawa Perak की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रूपये रखी है। यह बाइक Jawa कंपनी का तीसरा सेगमेंट है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।