Mercedes Benz ने आज लांच की अपनी लग्जरी कार 'C-Class' Social Media
ऑटोमोबाइल

Mercedes Benz ने आज लांच की अपनी लग्जरी कार 'C-Class'

लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने आज अपनी एक लग्जरी कार लॉन्च की है। कंपनी ने इसेॉ C-Class नाम से लांच किया है। हालांकि, कंपनी इसको लांच करने की जानकारी पहले ही दे चुकी थी।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। पिछले सालों के दौरान ऑटोमोबाइल कंपनियों का प्रदर्शन काफी खराब रहने के बाद इस साल लगभग सभी कंपनियां एक से एक वाहन लांच कर रही हैं, या तो अपने पुराने ही वाहन को अपडेट कर रिलांच कर रही हैं। जिससे वह अपने पिछले सालों में हुए नुकसान की भरपाई कर सकें। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भी कई लग्जरी कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 'C-क्लास' (C-Class) नाम से लांच किया है। हालांकि, कंपनी इसको लांच करने की जानकारी पहले ही दे चुकी थी।

Mercedes Benz C-क्लास की कीमत :

दरअसल, महंगी कार निर्मित करने वाली वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने अपनी नई कार 'C-क्लास' कोआज यानी 10 मई को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पहले वाली गाड़ी से अलग बनाने के लिए इसमें कई खास फीचर्स ऐड किए हैं साथ ही इसे कई तरह से अपडेट किया है। यदि आप इसको खरीदने का मन बना रहे है तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 55 लाख रुपये तय की है। हालांकि, कंपनी ने इसके अलग-अलग वैरिएंट की कीमतों में कुछ अंतर रखा है।

  • C-200 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख रुपये

  • C-220d वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 56 लाख रुपये

  • C-200d की एक्स-शोरूम कीमत 61 लाख रुपये

C-क्लास AMG के फीचर्स :

  • चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं।

  • C-क्लास AMG में ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक व्हील्स को भी शामिल किया गया है।

  • कार में पीछे की तरफ ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स दिए गए हैं।

  • कार का डायमेंशन देखे तो, यह कार 4,793mm लंबी, 1,446mm ऊंची और 2,033mm चौड़ी है।

  • C-क्लास का व्हीलबेस 2,865mm है।

  • नई मर्सिडीज-बेंज C-क्लास में प्रीमियम सीटों के साथ शानदार और आरामदायक केबिन दिया गया है।

  • इस कार में सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नए सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच के साथ 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए है।

  • इसमें 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट रीडर के साथ 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

  • इन तीनों वैरिएंट के इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिए गए

AMG का इंजन :

कंपनी AMG को 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन दे सकती है, जो ट्विन-स्क्रॉल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को स्पीडशिफ्ट DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें, कंपनी द्वारा इस कार की कीमत की जानकारी लांच के समय ही दी जाएगी। कंपनी ने C-क्लास के दो वेरिएंट न्यू C200, C220d और C300d लांच किये है। इनमें से C200, C220d के आपको कुल 6 कलर में मिलेंगे। जो कि, सैलेटाइन ग्रे, मोजावे सिल्वर, हाई-टेक सिल्वर, मैनुफकटूर ओपलाइट व्हाइट, कैवनसाइट ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक है। इसके अलावा C300d के आपको केवल 4 कलर ही मिलेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT