Maruti Suzuki Production Figures of Cars  Kavita Singh Rathore -RE
ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी की कुछ कारों के उत्पादन में वृद्धि तो कुछ में कमी

मारुति सुजुकी कंपनी ने अपने द्वारा की गई कारों के उत्पादन के आंकड़ें जारी किये, जिसके अनुसार कुछ कारों के उत्पादन में हुई वृद्धि तो कुछ में आई कमी।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • मारुति सुजुकी ने कारों के उत्पादन के आंकड़ें जारी किये

  • कारों के उत्पादन में हुई वृद्धि तो कुछ में आई कमी

  • दिसंबर माह में लगतार दूसरी बार दर्ज की गई बढ़ोतरी

  • कंपनी को लगातार नौ महीने उठाना पड़ा था नुकसान

राज एक्सप्रेस। नए साल की शुरुआत के साथ बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी 'मारुति सुजुकी' (Maruti Suzuki) ने साल 2019 के आंकड़ें पेश किये। जिसके अनुसार कंपनी के उत्पादन में दिसंबर माह में लगातार दूसरी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कितना बढ़ा उत्पादन :

मारुति सुजुकी के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का उत्पादन दिसंबर माह में 7.88% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कंपनी द्वारा लगभग 1,15,949 कारों का उत्पादन हुआ। हलांकि, कंपनी की कारों की मांग में गिरावट आने के कारण दिसंबर से पहले हुए उत्पादन में कंपनी को लगातार नौ महीने नुकसान भी उठाना पड़ा था। मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी ने यह जानकारी हाल ही के दिनों में साझा की।

इन कारों के उत्पादन में हुई बढ़ोतरी :

कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी की जिन कारों के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई उसमे नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, ओईएम मॉडल और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट जैसी कारें शामिल हैं। कंपनी के कार उत्पादन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 40.87% दर्ज की गई। जिसे उत्पादन का यह आंकड़ा लगभग 62,448 कारों तक पहुंच गया।

मध्यम वर्ग के वाहनों का उत्पादन :

वहीं, इसी अवधि में मारुति सुजुकी कंपनी की ऑल्टो, एस-प्रेसो और वैगनआर जैसी मध्यम वर्ग में आने वाली कारों के उत्पादन में 9.54% की गिरावट दर्ज की गई। जिससे यह आकंड़ा 25,613 कारों का ही रह गया।

यूटिलिटी वाहनों के उत्पादन :

इसी अवधि में मारुति सुजुकी कंपनी की जिप्सी, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, XL-6 और S-Cross जैसे यूटिलिटी वाहनों के उत्पादन 20.62% बढ़ोतरी दर्ज की गई जिससे इन गाड़ियों का उत्पादन 19,825 कारों तक पहुंच गया।

अन्य वाहनों का उत्पादन :

  • मारुति सुजुकी के हल्के कॉमर्शियल वाहन की श्रेणी में आने वाले सुपर कैरी का उत्पादन दिसंबर 2018 में 545 यूनिट्स था जबकि यहीं संख्या दिसंबर 2019 में बढ़कर 987 यूनिट्स पर पहुंच गया है।

  • इस अवधि में सेडान Ciaz के उत्पादन में 1,516 कारों की गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह आंकड़ा गिरकर 894 कारों का रह गया।

  • इस अवधि में ECO तथा ओम्नी (Omni Ven) के उत्पादन में 62.16% की गिरावट दर्ज की गई। जिससे यह आकंड़ा गिरकर 6,182 कारों का रह गया। जबकि, नवंबर 2019 में इनकी कारों के उत्पादन का आंकड़ा 4.33% की बढ़ोतरी के साथ 1,41,834 कारों का था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT