ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गई थी। हालांकि, धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गई हैं। साथ ही अब तो कई कंपनियों ने जमकर मुनाफा भी कमाना शुरू कर दिया है। इन्हीं कंपनियों में शुमार जानी-मानी और सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी 'मारुति सुजुकी इंडिया' (Maruti Suzuki India (MSI)) ने दिसंबर 2022 यानी Q3 वित्त वर्ष 23 के आंकड़े जारी कर दिये है। जिसके अनुसार, कंपनी ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है।
Maruti Suzuki ने जारी किये दिसंबर 2022 के आंकड़े :
दरअसल, पिछले सालों में नुकसान का सामना करने के बाद देश की सबसे बड़ी कार निर्माण करने वाली कंपनी 'मारुति सुजुकी' (Maruti Suzuki India) काफी समय से मुनाफा कमा रही है। वहीं, अब कंपनी ने मंगलवार को दिसंबर 2022 या कहें Q3 वित्त वर्ष 22 के नतीजे जारी कर दिये है। इन नतीजो के अनुसार, दिसंबर के दौरान कंपनी को कुल 2,351 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि, पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट इस साल 2% से ज्यादा ही है। दिसंबर 2021 में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 1,011 करोड़ रुपए था।
पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में की बिक्री :
दिसंबर 2022 में यदि कुल बिक्री देखी जाए तो, उस आंकड़े में 19,40,067 यूनिट्स की घरेलु बिक्री रही जबकि, एक्सपोर्ट भी 2,63,068 यूनिट्स के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, कंपनी ने सालभर में दिसंबर में कम्यूलेटिव प्रोडक्शन भी इस दौरान 2.5 करोड़ यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर रही। सेल्स नेटवर्क 3,500 आउटलेट तक पहुंच गया। कंपनी के आंकड़े जारी होते ही मंगलवार को कंपनी के शेयर में 2% की बढ़त दर्ज हुई। इस प्रकार कंपनी के शेयर 8,595 रुपए पर कारोबार करते नज़र आए थे।
नवंबर 2022 के आंकड़े :
याद दिला दें, कंपनी ने नवंबर 2022 में कार और वैन जैसे पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में नवंबर में 39,746 यूनिट्स की बिक्री हुई है। निर्यात किए गए वाहनों की बात करें तो, कंपनी ने कुल 19,738 यूनिट्स की बिक्री की थी। लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने नवंबर 2022 में 2,660 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस महीने होने वाली बिक्री के साथ कंपनी ने 3,500 कार सेल्स आउटलेट का आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक दशक पहले के 1,300 डीलरशिप से दोगुना से भी ज्यादा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।