Maruti Suzuki Grand Vitara ने लांच से पहले बना डाला रिकॉर्ड Syed Dabeer Hussain - RE
ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki Grand Vitara को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, लांच से पहले ही बना डाला रिकॉर्ड

Maruti Suzuki ने Vitara कार के अपडेट मॉडल Maruti Suzuki Grand Vitara को हाल ही में मार्केट में पेश किया था। इस कार को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिसके चलते कंपनी ने पहले ही रिकॉर्ड बना डाला।

Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री को कुछ समय के लिए हुए भारी नुकसान के चलते कंपनियां अब अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है। अपनी बिक्री को पटरी पर लाने के लिए कंपनियों ने अपने पुराने वाहन को ही अपडेट कर रीलांच करने का तरीका अपनाया है। जो कई कंपनियों के लिए काफी कारगर साबित हुआ। इन्हीं कंपनियों की राह चलकर अब भारत की बहुचर्चित कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अपनी Vitara कार के अपडेट मॉडल Maruti Grand Vitara को हाल ही में मार्केट में पेश किया था। इस कार को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसका अंदाजा आप इसको मिली बुकिंग से लगा सकते है।

Grand Vitara को मिल रहा अच्छा रिस्पांस :

दरअसल, Maruti Suzuki की नई Grand Vitara को कंपनी ने हाल ही में पेश किया था। यह कार सरकार के मापदंडो पर खरी उतरने के चलते बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। शायद यही कारण है कि, इसकी लांचिंग से पहले ही इस कार की बुकिंग ने रिकॉर्ड कायम कर लिया है। क्योंकि Maruti Suzuki Grand Vitara की बुकिंग 11 जुलाई को शुरू की गई थी।और मात्र 11 जुलाई से इन तीन हफ्तों के दौरान ही कंपनी की इस कार को कुल 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। हालांकि, कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के आसपास लांच करेगी और इसकी डिलवरी के लिए भी ग्राहकों को इंतज़ार करना पड़ेगा। Grand Vitara का निर्माण कर्नाटक में टोयोटा के प्लांट में किया जा रहा है।

Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर्स :

  • Grand Vitara को सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट वेरिएंट में भी उतारा जाएगा।

  • ग्रैंड विटारा दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इसमें पहला 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इंजन है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा।

  • इस कर के स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ Grand Vitara लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT