Maruti Grand Vitara Booking : कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। उस दौरान पूरी ऑटो इंडस्ट्री में मंदी का मंजर देखने को मिला। ऐसा मंजर कंपनियों को फिर से न देखना पड़े इसके लिए कंपनियां लगातर वाहन लांच कर रही है। जिससे वाहनों की बिक्री और ज्यादा बढ़े। हालांकि, अब ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी तरह से पटरी पर आ गई हैं। इसके लिए कंपनियों ने कई वाहन लांच किये और आगे भी करने वाली है। इसी कड़ी में देश की मानी जानी कंपनी Maruti जल्द अपनी एक ऑल न्यू SUV लांच करने जा रही है। जिसके नाम से कंपनी ने पर्दा हटाते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
यह है Maruti की ऑल न्यू SUV :
दरअसल, Maruti जल्द ही अपनी ऑल न्यू SUV लांच करने जा रही है। जिसे कंपनी ग्रैंड वितारा (Grand Vitara) नाम से लांच करेगी। वहीं, कंपनी ने इसके नाम से सस्पेंस खत्म करते हुए इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, SUV Maruti Grand Vitara को कंपनी 20 जुलाई 2022 को भारतीय बाज़ार में लांच कर देगी। जो भी इसे खरीदने का मन बना रहे है वह जान लें कंपनी ने आज से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बुक किया जा सकता हैं। बुकिंग के लिए आप 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग करा सकते है। हालांकि, इसकी कीमत की जानकारी इसकी लांचिंग के समय ही पता चलेगी।
ऐसे करे बुकिंग :
बताते चलें, कंपनी की नई Maruti Grand Vitara खरीदने के लिए 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट दे कर बुकिंग की जा सकती है। बता दें, यह अमाउंट रिफंडेबल होगा, यदि आप बुकिंग कैंसल करते हैं तब आपको यह अमाउंट वापस मिल जाएगा। यदि आप ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो यह स्टेपस फॉलो करें।
बुकिंग के लिए www.nexaexperience.com पर विजिट करें
यहां होम पेज पर Grand Vitara की ई-बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आप डायरेक्ट www.nexaexperience.com/grand-vitara पर जाकर बुकिंग पेज पर जा सकते हैं।
E-Book के ऑप्शन पर क्लिक कर एक नया पेज ओपन करें
Grand Vitara की बुकिंग के लिए 5 स्टेप दी गई है, उन्हें फॉलो करें
स्टेप 1 - आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, OTP डालना होगा।
स्टेप 2 SUV को सिलेक्ट करके ग्रैंड विटारा या ग्रैंड विटारा इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड मॉडल चुनना होगा।
स्टेप 3 - कलर सिलेक्ट करें, हालांकि, अभी इसमें सिर्फ नेक्सा ब्लू कलर ऑप्शन ही है।
स्टेप 4 - स्टेट, सिटी और डील को सिलेक्ट करें।
स्टेप 5 - बुकिंग कंफर्म कर पेमेंट करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।