ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के चलते देश-दुनिया में लागू हुए लॉकडाउन के बाद तो ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जो रफ़्तार पकड़ी है। तब से मार्केट में लगभग सभी कंपनियों ने वाहन लॉन्च को लेकर अपनी रफ्तार बनाकर रखी है। दोबारा नुकसान न देखना पड़े इसके लिए कंपनियां एक से एक वाहनों की पेशकश करती ही जा रही हैं। वहीं, अब लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की लग्जरी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Marquee Land Rover ने नई रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) पेश कर दी है।
Range Rover Velar हुई पेश :
दरअसल, Tata Motors की लग्जरी ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी Marquee Land Rover ने अपनी नई रेंज वाली रोवर वेलार (Range Rover Velar) को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई खास फीचर्स जोड़े हैं। हालांकि, कंपनी ने इस कार के सिग्नेचर डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है, लेकिन यह लग्जरी SUV की काफी स्टाइलिंग आउटगोइंग मॉडल वाली है। इस नई Range Rover Velar में कंपनी ने कुछ बदलावों भी किए हैं। बता दें, कंपनी ने इसके कुछ कास फीचर्स की भी जानकारी दी है।
Range Rover Velar में किए गए बदलाव :
नई Range Rover Velar में LED डे-टाइम रनिंग लाइट तेज हेडलैम्प्स दिए गए हैं।
यह पूरी तरह से काले रंग की थीम वाली फंट्र ग्रिल को फ्लैक करती है।
कार के रियल प्रोफाइल पर बात करें तो इसमें अपडेट बम्पर दिया गया है।
इसके निचले हिस्से को एक नया रूप दिया गया है।
SUV का साइड प्रोफाइल प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तरह ही नजर आ रहा है।
कार अब मैटेलिक वेरेसिन ब्लू या प्रीमियम मैटेलिक ज़डार ग्रे जैसे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
इस SUVके केबिन के अंदर बड़े बदलाव करते हुए फ्लोटिंग कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ लैंड रोवर का शानदार 11.4 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑटोमेकर के Pivi प्रो सिस्टम द्वारा संचालित है और वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ ओवर-द-एयर (OTA) के साथ आता है।
इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जिंग भी मिलता है।
केबिन के अंदर अपडेट लेदर-फ्री अपहोल्स्ट्री मिलता है, नए वेलार के लिए तीन नए लेदर इंटीरियर थीम उपलब्ध हैं।
लैंड रोवर ने स्टीयरिंग व्हील, एयर वेंट्स और सेंटर कंसोल सराउंड पर मूनलाइट क्रोम एक्सेंट भी लगाए गए हैं।
इंजन की बात करें तो इसमें प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट को 13.6 kWh से बढ़ाकर 19.2 kWh की क्षमता के साथ बैटरी अपग्रेड मिला है। जो इसकी रेंज को बढ़ाता है।
कंपनी का दावा :
वाहन निर्माता कंपनी का दावा है कि इस बदलाव की बदौलत कार के अंदर लोग होम स्क्रीन के सिर्फ दो टैप के साथ कार में उपलब्ध सभी फीचर्स को 80 प्रतिशत तक उपयोग कर सकेंगे। कंपनी ने इस कार को ऑप्शन क्लाउड, रेवेन ब्लू और डीप गार्नेट कलर ऑप्शन में पेश किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।