Kia Motors ने अपनी नई अपकमिंग कार 'EV9' का टीज़र किया रिलीज़ Social Media
ऑटोमोबाइल

Kia Motors ने अपनी नई अपकमिंग कार 'EV9' का टीज़र किया रिलीज़

पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर चुकी है। इसी कड़ी में अब दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी 'Kia Motors' ने अपनी एक और नई अपकमिंग कार का टीज़र रिलीज़ कर दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडरस्ट्री पिछले साल के लिए पूरी तरह रुक गई थी। पूरे मार्केट में न ही कोई वाहन लांच हुए और काफी समय तक न ही किसी वाहन की बिक्री हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे करके सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पटरी पर आ गईं हैं। खुद को पटरी पर लाने के लिए इन कंपनियां लगातर अपने नए-नए वाहन लांच किए हैं या अन्य कोई और तरीका अपनाया। इसी कड़ी में अब दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी 'Kia Motors' ने अपनी एक और नई अपकमिंग कार का टीज़र रिलीज़ कर दिया है।

Kia Motors की अपकमिंग कार का टीज़र रिलीज़ :

दरअसल, पिछले कुछ समय में कई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर चुकी है। इसकी एक वजह देश में बढ़ रही कंपनियों की लोकप्रियता के चलते बढ़ती प्रतिस्पर्धा भी है। इन सब को ध्यान में रखते हुए दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स अपने अब अपने इलेक्ट्रिक विकल लाइनअप का विस्तार करने की योजना तैयार कर ली है। इसी के चलते कंपनी ने अपनी नई EV9 कॉन्सेप्ट का टीजर जारी करते हुए एक इमेज जारी की हैं। खबरों की मानें तो इस कार को अधिकारिक तौर पर 17 नवंबर को 'Los Angeles Auto Show' में पेश किया जाएगा। बता दें, कंपनी के इस तरह तैयार करने की प्रमुख वजह यह है कि, अब विदेशों के साथ ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ता हुआ देखा जा रहा है और अब तो कई कंपनियां वाहन लांच कर चुकी है।

इमेज में दिख रही कार की बाहरी प्रोफाइल :

बताते चलें, कंपनी द्वारा जारी की गई इमेज में कार की बाहरी प्रोफाइल साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। वहीं, टीज़र को देख लगाया जा सकता है कि, 'यह लुक्स में एक मस्कुलर और फ्रंट से चौकोर SUV है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इससे ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कुछ बातें साफ है। जैसे कि, EV9 उसी ई-जीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जिस पर Hyundai Seven concept को तैयार किया गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT