Kia India ने आज से शुरू की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'EV6' की प्री-बुकिंग Social Media
ऑटोमोबाइल

Kia India ने आज से शुरू की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 'EV6' की प्री-बुकिंग

साऊथ कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी Kia Motors की इंडियन ब्रांच Kia India ने आज गुरुवार से अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 'Kia EV6' की प्री-बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के कारण ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कुछ समय के लिए पूरी तरह से थम सी गईं थीं। उस दौरान पूरे मार्केट में न कोई वाहन लांच हुए और न कोई वाहन की बिक्री हुई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी तरह पटरी पर आ गई हैं। इसके बाद इस साल की बात करें तो, पिछले दो साल ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित हुए थे जिससे खुद को निकालने के लिए कंपनियां एक बार फिर वाहन लांच करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में साऊथ कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी Kia Motors की इंडियन ब्रांच Kia India ने आज गुरुवार से अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 'Kia EV6' की प्री-बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया।

Kia EV6 की प्री-बुकिंग शुरू :

दरअसल, पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई के लिए ही बीते साल वाहन निर्माता कंपनियां अपने एक से एक नए वाहन लांच करने में जुटी रही या अपने पुराने वाहनों को अपडेट कर उन्हें रीलांच करती रहीं। कुछ कंपनियों ने इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रख दिए। जबकि, कुछ साल पहले तक कुछ लिमिटेड कंपनियां ही इलेक्ट्रिक वाहन लांच करती नजर आ रही थी। वहीं, अब Kia India की Kia EV6 भी भारतीय मार्केट में जल्द नजर आएगी। इस मामले में कंपनी ने कहा है कि, 'देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल EV6 की बुकिंग शुरू कर दी गई है।' बता दें, Kia EV6' की प्री-बुकिंग गुरूवार की रात 12 बजे से शुरू हो चुकी है।

Kia EV6 की लांचिंग :

बताते चलें, Kia India की Kia EV6 को कुछ दिनों बाद यानी 2 जून 2022 को भारतीय बाजार में उतारेगी। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। जिसे कंपनी EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के नाम से लांच करेगी। यदि आप इस कार की बुकिंग करना चाहते है तो आपको 3 लाख रुपए के टोकन अमाउंट से इसकी बुकिंग करना होगा। जो कि, 12 शहरों की 15 चुनिंदा डीलरशिप पर की जा सकती हैं। हालांकि, आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते है। कंपनी ने पहले आएं, पहले पाएं (FCFS) के आधार पर कार की बुकिंग लेगी और डिलवरी भी इसी आधार पर की जाएगी। कंपनी ने EV6 की सिर्फ 100 यूनिट ही भारत में बेचने का लक्ष्य रखा है।

e-GMP प्लेटफॉर्म पर की गई है तैयार :

बता दें, कंपनी जल्द ही EV6 के अन्य इलेक्ट्रिक मॉडल्स EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम से उतर सकती है। कंपनी ने ट्रेडमार्क करने के लिए भी अप्लाई कर दिया है। बता दें, कंपनी ने Kia EV6 को सबसे पहले पिछले साल 2021 के मई माह मे पेश की गई हुंडई की आयोनिक 5 के आधार पर तैयार किया है। इसे e-GMP प्लेटफॉर्म पर तैयार करने की खबर है। इसके अलावा ऐसा माना जा रहा है। यह बिजली चालित वाहनों के लिए समर्पित मंच ‘द इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (e-GMP)’ पर आधारित है।

Kia India के CEO का कहना :

Kia India के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ते जिन पार्क ने कहा, ‘‘भारत का वाहन उद्योग परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और इसमें सबसे आगे है किआ।’’ कंपनी का दावा है कि, Kia EV6 एक बार में फुल चार्ज करने पर 528 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है। साथ ही यह मात्र 5.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाई जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT